Behror, Jaipur News: बहरोड़ पंचायत समिति में जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को लताड़ लगाई. उन्होंने अधिकरियों को कहा जो काम चल रहा है, उसको वॉच रखें, वहां राउंड करें. यह बात नहीं होनी चाहिए कि मेरी जानकारी में नहीं आया. अगर जो काम रनिंग हो रहे हैं और आप उन्हें देखेंगे तो आप खुद हो मालूम हो जाएगा कि कहां कमी आ रही है. आपकी ड्यूटी है कि हम रनिंग कामों को देखें. उन्होंने सभी विभागों एवं निगमों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग आपस में सामंजस्य के साथ काम करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल आज गुरुवार को पंचायत समिति के वीसी रूम पहुंची, जहां जनसुनवाई चल रही थी. यहां करीब 20 समस्याएं आई, जिसमें बिजली, पानी, सड़क और पुलिस विभाग के संबंधित होने के साथ-साथ पेंशन के संबंधित भी सुनवाई की गई, जिन्हें प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए गए. 


सुनवाई में ग्राम पंचायत नांगल खोड़िया सरपंच कृष्णा उर्फ वेद ने कलेक्टर को बताया कि डिस्कॉम के द्वारा नई बिजली की लाईन खिंची जा रहा है. इसके लिए बिजली के सैकड़ों पोल सड़क के किनारे लगा दिए, जिनमें से तीन पोल गिर भी गए, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी सूचना डिस्कॉम के जेईएन और एईएन को दी गई. इन्होंने पोलों को हटाने के लिए कहा लेकिन हटाना तो दूरी की बात शिकायत करने के बावजूद पोल और लगा दिए. 


कलेक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों से पूछा तो ग्रामीण सहायक अभियंता गजानन्द निमोरिया ने कहा कि ठेकेदार को हटाने के लिए कहा कि जल्दी ही कटा दिए जाएगें. लाइन का कार्य एलएनटी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है.  
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन होतीलाल से पूंछने पर कहा कि मैंने मौखिक और लिखित में शिकायत की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया. कलेक्टर ने डिस्कॉम के एक्सईएन के एम शर्मा से पूंछा तो उन्होनें जानकारी नहीं होना बताया. कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा ठेकेदार लगाकर चला जाएगा और फिर हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी से शिफ्टिंग चार्ज मांगेंगे. काम को देखिए, खुद मालूम चल जाएगा की कमी कहां है. अधिकारी से आपस में सामंजस्य बनाकर चलें. 


इस दौरान एसडीएम सचिन कुमार यादव, डीएसपी तेज पाठक, सीडीपीओ सुधीर यादव, सीबीईओ श्यामसुंदर यादव, जलदाय विभाग एक्सईएन आरके यादव, कार्यवाहक विकास अधिकारी देवेंद्र यादव, बीसीएमओ डॉ रविकांत यादव, नगर परिषद अधिशासी अधिकारी कमल शर्मा रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक विजयपाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता होतीलाल, सहायक अभियंता शालिनी यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2024: बजट में वन विभाग के लिए बड़े एलान, 4 करोड़ पौधों का होगा वितरण, काले हिरणों के लिए बनेंगे हैबिटेट


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget: राजस्थान बजट 2024 में जयपुर को क्या-क्या खास मिला?