Ram Mandir: राम भक्तों के लिए भजनलाल सरकार का तोहफा, जल्द शुरू होगी रोडवेज बस सेवा
Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में बने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए, जिसके बाद लोगों में अलग सा ही उत्साह देखने को मिल रहा है. तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं एक बड़ी सौगात दी है.
Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में बने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए, जिसके बाद लोगों में अलग सा ही उत्साह देखने को मिल रहा है. तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं एक बड़ी सौगात दी है. आपको बता दें कि 26 जनवरी के बाद प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों से अयोध्या के लिए सीधा रोडवेज बस सुविधा शुरू राजस्थान सरकाक करेगी. जिसका इस्तेमाल कर राजस्थान के लोग रामलला के दर्शन कर सकेगें.
रूट
जानकारी के मुताबिक रोडवेज विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.जिसके तहत कोटा, जोधपुर ,अजमेर,जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा से सीधी बस सेवा अयोध्या के लिए दी जाएगी.
समय
आपको बता दें जयपुर से अयोध्या के लिए हर रोज शाम के समय 6.20 पर AC स्लीपर बस जयपुर के सिंधी कैंप से अयोध्या के लिए चलेगी. जो सुबह के वक्त करीब 8 बजे अयोध्या पहुंचेगी . यही बस बापस शाम के समय अयोध्या 4.30 पर रवाना होगी और बह 7:00 बजे जयपुर पहुंचेगी.
किराया
राजस्थान सरकार ने इसका किराया 1644 रुपये सीट रखा है. तो वहीं स्लीपर का 1705 रुपये .महिलाओं को सीट के लिए 1480 रुपये और स्लीपर के लिए 1542 रुपये पड़ेगे. जिसकी बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से होगी.
कोटा से होगी रवाना
तो वहीं अयोध्या जाने के लिए रोडवेज बस कोटा से भी चलेगी . इसका समय सुबह 6:30 बजे होगा, जो कोटा से रवाना होकर रोडवेज बस सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर, आगरा, लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे करीब अयोध्या पहुंचेगी. तो वहीं अयोध्या से दोपहर 12: 10 मिनट पर अगले दिन कोटा के लिए रवाना होगी.कोटा से अयोध्या जाने वाली बस का किराया 1242 रुपये होगा.
महिलाओं को छूट
सरकार ने राजस्थान के साथ संभाग जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर से सीधी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करेगी ,राजस्थान सरकार ने इस सुविधा में महिलाओं को 50% किराये में छूट दी है. जो छूट राजस्थान की सीमा तक लागू रहेगी. लेकिन आपको बता दें कि निर्धारण को लेकर अभी सूची तैयार की जा रही है.
यह भी पढ़ें:बारां में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए सम्मान समारोह में गरिमा से हटकर मखौल नजर आया