Rajasthan News: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को एलपीजी गैस टैंकर और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हादसा रूह कंपाने वाला था. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अब अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड रहे घायलों को बचाने की दुआ की जा रही हैं. घटना के दूसरे दिन एक्सीडेंट प्वाइंट पर निशां दिखाई दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अग्निकांड में जले हुए टैंकर, ट्रक और चौपहिया वाहन सड़कों के किनारे खड़े हैं. जो इस रूट से गुजर रहा है, जरूर एक बार उस घटना स्थल को जरूर देख रहा है. हादसे के बाद 15 घंटे तक बंद रहे अजमेर हाईवे पर आज वाहन दौड़ते हुए नजर आए. स्पीड से अजमेर से आने वाले ट्रक, टैंकर इस कट से रिंग रोड की तरफ यूटर्न कर रहे हैं. हालांकि, अजमेर से आने वाले वाहनों के यूटर्न लेने के समय ट्रैफिक पुलिसकर्मी जयपुर से आने वाले ट्रेफिक को रोके रखा. 



घटना के बाद इस पॉइंट पर तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभाले हुए जरूर नजर आए, लेकिन इनकी ड्यूटी रात दस बजे तक ही हैं. रात दस बजे बाद आपको अपनी सेफ्टी खुद ही रखनी हैं. इस यू टर्न पर वाले कट पर संभलकर वाहन को यूटर्न लेना होगा. हालांकि, घटना के बाद आज अग्निकांड के बाद कालिख को हटाने का काम करते हुए कार्मिक नजर आए. यूटर्न लेने वाले कट पर लगी कल अग्निकांड में जल चुकी ट्रैफिक लाइट को ठीक करने, डिवाइडर को ठीक करने और बिजली की लाइन को ठीक करने का काम हुआ. गौरतलब हैं कि जयपुर-किशनगढ़ हाईवे एनएच-48 जो की 90 किलोमीटर का है. इस हाईवे पर प्रतिदिन 1 लाख वाहनों की आवाजाही रहती है. 



ये भी पढ़ें- शाही शादी करवाने वालों पर इनकम टैक्स की नजर, 22 ठिकानों पर रेड, करोड़ों का हेरफेर 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!