रामलीला मैदान तक निकाली गई भारत माता बाइक यात्रा, ग्रामीणों ने किया स्वागत
नारायण राम चौधरी ने कहा कि देश की एकता अखंडता और भाईचारे के लिए जनसंख्या का संतुलन होना आवश्यक है. साथ ही बढ़ती जनसंख्या को लेकर कहा कि समय रहते बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले समय में देश में बेरोजगारी के हालत पैदा हो जाएंगे.
Viratnagar: देश में बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है. यह बात कस्बे के रामलीला मैदान में जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जन समर्थन के लिए संगठन के तत्वावधान में आयोजित भारत माता यात्रा के दौरान कही.
नारायण राम चौधरी ने कहा कि देश की एकता अखंडता और भाईचारे के लिए जनसंख्या का संतुलन होना आवश्यक है. साथ ही बढ़ती जनसंख्या को लेकर कहा कि समय रहते बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले समय में देश में बेरोजगारी के हालत पैदा हो जाएंगे. साथ में लोगों को संसाधनों की कमी अखरने लगेगी जो आज के समय में सुविधाये हैं उन सब पर धीरे धीरे कंट्रोल होने लगेगा. साथ ही देश में प्रदूषण जैसी चीजें बढ़ेंगी ओर शुद्ध हवा पानी की कमी होने लगेगी. वर्तमान समय में कृषि के लिये भूमि कम पड़ती जा है.
यह भी पढ़ेंः देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार
सभी जगहों पर इंसान का आवागमन हो गया है. खेती के लिये जमीन बहुत कम बची है. कल कारखाने व नई नई जगहों पर रिहायशी कॉलोनी बनने लगी है इसलिये समय रहते जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाना अनिवार्य है. उन्होंने जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में 1 जुलाई को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.
इस दौरान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन युवा परिषदके महामंत्री लवेश मीणा, कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनखड़ ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की आवश्यकता बताई. इससे पूर्व कस्बे के पंचायत समिति के सामने से कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान तक भारत माता बाइक यात्रा निकाली गई. बाइक यात्रा का कस्बे में जगह-जगह ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया.
इस दौरान भाजपा मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष गणपत लाल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मामराज सोलंकी, महामंत्री सत्यनारायण सैनी, छाजू लाल जांगिड़, नेता प्रतिपक्ष रोमेश मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा, पूर्व पार्षद प्रहलाद इंदौरिया,रामेश्वर मीणा, रामनिवास कोली, सुभाष योगी, अशोक डीलर, शिवराम गुर्जर, बाणगंगा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेश यादव, प्रागपुरा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश सामोता, पप्पू सैनी, श्रीराम यादव, बाबूलाल सैनी, भीमराज सैनी, सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद थे.
Reporter-Amit Yadav
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें