देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1226147

देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार

Alwar Accident News: नीमराणा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि बीती रात 2:00 बजे फोन के जरिए सूचना मिलेगी नीमराना के हीरो चौक के पास राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई. 

देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार

Behror: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर नीमराणा के पास बीती रात 2:00 बजे राजस्थान रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर हो जाने से दोनों वाहन हाईवे पर पलट गई, जिससे करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई. 

सड़क हादसे की सूचना लगते ही नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और बस-ट्रक चालक और घायल लोगों को एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. नीमराणा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि बीती रात 2:00 बजे फोन के जरिए सूचना मिलेगी नीमराना के हीरो चौक के पास राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई. 

इसके बाद मौके पर पहुंचे जाकर देखा कि दोनों वाहन सड़क पर पलटी पड़े हैं, जिससे आसपास के रहने वाले लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

इस हादसे में ट्रक चालक सहित आधा दर्जन सवारियां रूप से घायल हो गई. वहीं, सड़क हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. समय रहते सभी लोगों को बस से बाहर निकाल लिया गया.   

थाना प्रभारी ने बताया कि बस दिल्ली से अजमेर जा रही थी और जैसे ही नीमराणा के पास पहुंची तो अचानक यह हादसा हो गया. सड़क हादसा इतना तेज था कि बस के सीसे दूर-दूर तक बिखरे पड़े थे. घायल लोग कहां के थे और कहां जा रहे थे अब इस मामले में जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ हीं, घायलों के परिजनों को पुलिस प्रशासन के द्वारा जानकारी लेकर सूचना दे दी गई है. 

यह भी पढे़ंः सरदारपुरा में पल्स पोलियो अभियान का भदवासिया स्कूल से हुआ शुभारंभ

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news