Jaipur: केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि 'राज्य सरकार, केंद्र से भेजी जाने वाली राशि मे भ्रष्टाचार कर रही है.' जन आशीर्वाद यात्रा पर आए केंद्रीय श्रम मंत्री यादव ने दावा किया कि 2023 में राजस्थान में दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संसद में नए मंत्रियों का परिचय नहीं हुआ तो 19 में केंद्रीय मंत्री जनता के बीच पहुंचकर अपना परिचय खुद दे रहे है. राजस्थान में केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के तहत आए हैं. यादव गुरुवार को भिवाड़ी से अपनी यात्रा शुरू कर शुक्रवार को अजमेर पहुंचे. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: मानसून में लगा बैक गियर, इन जगहों पर झमाझम बारिश के आसार


यात्रा के दूसरे दिन भूपेंद्र यादव जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन कर दूसरे दिन की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की. साथ हीं, यादव संघ कार्यालय भी पहुंचे. यहां जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर प्रचारकों से चर्चा की. जयपुर से अजमेर (Ajmer News) तक रास्ते में जगह-जगह भूपेंद्र यादव और अन्य भाजपा नेताओं का स्वागत किया.  


रास्ते में बगरू और दूदू में आयोजित संवाद सभा में डॉक्टर भूपेंद्र यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि '5 सालों में हमने अनेक योजनाएं शुरू की, योजनाओं का जो पैसा राजस्थान में आता है. वह ईमानदारी से खर्च नहीं होता. सबसे बड़ी बात केंद्र ने पंचायतों के लिए 968 करोड़ रुपये भेजा जो राज्य सरकार ने पंचायतों को रिलीज नहीं किया.'


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंचायतों को मजबूत करना चाहती है लेकिन राज्य सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. पंचायत का पैसा रोकना, पंचायत का पैसा खाना ऐसा ही है जैसा किसी बच्चे के हाथों से रोटी छीन लेने जैसा है. यह पाप राज्य की गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार ने किया है. राजस्थान सरकार गांव का विकास कभी नहीं कर सकती है.  


केंद्रीय मंत्री यादव ने कहां कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने जल जीवन मिशन में राजस्थान में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार हुआ है. इसकी जांच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करवा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


भूपेंद्र यादव ने जन आशीर्वाद यात्रा में मिले समर्थन से अभिभूत होकर कहा कि 'राज्य सरकार के कुशासन से परेशान जनता समझ चुकी है कि भाजपा के राज में ही उनकी भलाई है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वर्ष 2023 में राजस्थान में भाजपा सरकार बनाने के लिए कमल पर मोहर लगाएं. मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि टीम राजस्थान के नेतृत्व में भाजपा (BJP) की सरकार तीन चौथाई बहुमत के साथ बनेगी.  


जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि 'देश की 70 साल की राजनीति में 50 साल कांग्रेस (Congress) का शासन रहा. केवल एक परिवार की महिमा मंडन गुणगान भ्रष्टाचार अराजकता के आधार पर कांग्रेस पार्टी चली है. जनता ने कांग्रेस पार्टी के चरित्र को समझ लिया है. वर्ष 2023 में राजस्थान कांग्रेस मुक्त होने की ओर अग्रसर होगा.  


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  सरकार और भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 'भाजपा ने हर तबके के लिए छोटी बड़ी योजनाएं शुरू की. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में राहुल गांधी ने कर्ज माफी के बारे में झूठ बोला और वहीं बेरोजगारों को भत्ता देने तथा तीसरा सबसे मामला प्रदेश में कानून व्यवस्था कर बनाने का है.'


यह भी पढ़ें- Jaipur: 8 साल बीतने के बाद भी सूचना सहायक भर्ती नियुक्ति का इंतजार, बेरोजगारों का धरना शुरू