कांग्रेस के लिए बड़ा दिन आज, मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों में अध्यक्ष पद की कमान
कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण में कांग्रेस के तमाम दिग्गज ताजपोशी के गवाह बनेंगे. सीएम गहलोत भी दिल्ली पहुंचे चुके हैं, जहां पदभार ग्रहण में शामिल होंगे.
Delhi: कांग्रेस में आज से खड़गे राज की शुरूआत हो रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष की सत्ता संभालेंगे. करीब 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष बना है.
यह भी पढे़ं- CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान, PM मोदी का सामना केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं
पार्टी के नव नियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण में कांग्रेस के तमाम दिग्गज ताजपोशी के गवाह बनेंगे. सीएम गहलोत भी दिल्ली पहुंचे चुके हैं, जहां पदभार ग्रहण में शामिल होंगे.
बदलाव के लिहाज से आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है, आज कांग्रेस को 24 साल बाद ऐसा अध्यक्ष मिलेगा, जो गांधी परिवार से बाहर का होगा. कमान संभालने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे राजघाट में बापू की समाधि पर पुहंचे. कुछ ही घंटों के बाद वह नए कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे. इस दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.