बड़ा फैसला: गैर अनुदानित शिक्षण संस्था के कर्मचारी भी ग्रेच्युटी के हकदार
अधिकरण ने शाह गोवर्धन लाल काबरा पब्लिक स्कूल जोधपुर की प्रबंध समिति को निर्देश दिए हैं कि उत्तराधिकारियों को ग्रेच्युटी राशि का भुगतान करे.
Jaipur: राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिकरण ने गैर अनुदानित शिक्षण संस्था के कर्मचारियों को भी ग्रेच्युटी पाने का हकदार माना है. इसके साथ अधिकरण ने शाह गोवर्धन लाल काबरा पब्लिक स्कूल जोधपुर की प्रबंध समिति को निर्देश दिए हैं कि वह स्कूल से प्रधानाध्यापक पद से रिटायर्ड हुए प्रेम सुख गौड़ के उत्तराधिकारियों को ग्रेच्युटी राशि का भुगतान करे. अधिकरण ने यह आदेश प्रेम सुख के उत्तराधिकारियों के दावे पर दिए.
प्रार्थी पक्ष की ओर से अधिवक्ता डीपी शर्मा ने बताया कि प्रेम सुख को जुलाई 1977 में सहायक अध्यापक के तौर पर नियुक्ति मिली थी. जुलाई 1981 में उन्हें पदोन्नत कर प्रधानाध्यापक बनाया गया. इसके बाद वह अगस्त 2008 में इस पद से रिटायर्ड हो गए. इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें ग्रेच्युटी राशि का भुगतान नहीं किया. अधिकरण को बताया गया कि उन्होंने पांच साल से ज्यादा की सेवा अवधि पूरी की थी, ऐसे में उन्हें पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट के तहत ग्रेच्युटी पाने का अधिकार है.
इसके जवाब में स्कूल प्रबंधन ने कहा कि उन्हें सरकार से कोई अनुदान राशि नहीं मिलती है, ऐसे में वह ग्रेच्युटी पाने का अधिकारी नहीं हैं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अधिकरण ने स्कूल प्रबंधन को ग्रेच्युटी राशि का भुगतान करने को कहा है. गौरतलब है कि दावा पेश करने के कुछ माह बाद प्रेम सुख की मौत हो गई थी. इस पर उनके आश्रितों ने दावे को जारी रखा था.
Reporter-Mahesh pareek
अन्य जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा