Jaipur: अदालत ने कहा कि सेवानिवृत्त किए गए आयुर्वेद चिकित्सकों की उम्र यदि 62 साल से कम है तो उन्हें वापस सेवा में लिया जाए और जिनकी उम्र 62 साल को पार कई गई है, उन्हें परिलाभ अदा किए जाए. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश डॉ. महेश शर्मा व अन्य की याचिकाओं पर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 याचिकाओं में अधिवक्ता डॉ. अभिनव शर्मा, तनवीर अहमद व अन्य ने बताया कि पूर्व में एलोपैथी डॉक्टर की सेवानिवृत्त होने की आयु 60 साल थी. राज्य सरकार ने 31 मार्च 2016 को एक अधिसूचना जारी कर इनकी सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 साल ही रखी गई, लेकिन आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल ही रखी गई. 


जबकि सुप्रीम कोर्ट ने एनडीएमसी बनाम डॉ. रामनरेश मामले में आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु भी 62 साल करने की मंजूरी दी है. इसके अलावा सिर्फ चिकित्सा पद्धति के आधार पर सेवानिवृत्ति आयु में अंतर नहीं रखा जाना चाहिए.


 इसलिए आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु भी 62 साल की जाए. इसका विरोध करते हुए एएजी सीएल सैनी ने कहा कि एलोपैथी डॉक्टर्स व आयुर्वेद चिकित्सकों के सेवा नियम, नियुक्ति की शर्तें और योग्यता अलग-अलग होती है. राज्य सरकार को सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु तय करने का अधिकार है और यह राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय है. ऐसे में अदालत इसमें दखल नहीं कर सकती है. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 साल करने को कहा है.


Reporter- Mahesh Pareek


यह भी पढ़ें - दो बाइक सवार युवकों को रोक कर पुलिस ने ली तलाशी, 20 ग्राम अवैध चिट्टा बरामद


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें