दो बाइक सवार युवकों को रोक कर पुलिस ने ली तलाशी, 20 ग्राम अवैध चिट्टा बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1253271

दो बाइक सवार युवकों को रोक कर पुलिस ने ली तलाशी, 20 ग्राम अवैध चिट्टा बरामद

तलाशी के दौरान युवकों के 20 ग्राम अवैध चिट्ठा बरामद किया गया और पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

दो बाइक सवार युवकों को रोक कर पुलिस ने ली तलाशी

Raisinghnagar: राजस्थान के रायसिंहनगर महानिरीक्षक बीकानेर रेंज के आदेश अनुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन फलश आउट के तहत एएसपी बनवारीलाल, पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई के सुपरविजन में थाना प्रभारी गणेश कुमार विश्नोई द्वारा नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 20 ग्राम अवैध चिट्टा सहित दो नौजवानों युवको को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा रायसिंहनगर गज सिंहपुर मार्ग नाकाबंदी के दौरान 68 आरबी बस स्टैंड के निकट दो बाइक सवार को को रोककर तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें- रायसिंहनगर: ग्राम पंचायत 22 पीटीडी बारिश से घरों को नुकसान, गिरे कई कच्चे मकान

तलाशी के दौरान युवकों के 20 ग्राम अवैध चिट्ठा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल छोटू राम, कांस्टेबल करण सिंह, सूरजभान, राकेश बिश्नोई, राजाराम चालक की टीम रही. थाना प्रभारी गणेश कुमार विश्नोई ने बताया कि मामले में वार्ड नंबर 4 विश्वकर्मा मंदिर के सामने रहने वाले युवक देवेन ढाका का पुत्र भूपेंद्र ढाका, वार्ड नंबर 1 पार्क के नजदीक रहने वाले मंगलदीप पुत्र इंद्राज विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. 

आरोपियों से पुलिस द्वारा द्वारा पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि अवैध बिक्री लगातार खूब हो रही है, लेकिन पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार में शामिल मगरमच्छों को छोड़कर छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है. वहीं लगातार युवा नशे की चपेट में भी आ रहे हैं. गत चिट्टे के सेवन से दो नौजवान युवकों की मौत भी हो चुकी है. नशे के सेवन से घर भी बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन इसको रोकने को लेकर कोई बड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

Reporter: Kuldeep Goyal

Trending news