Jaipur: राजस्थान सहित देश के अलग अलग हिस्सों में पीएफआई के खिलाफ हुई कार्रवाई से मुस्लिम संगठन खुल कर विरोध में उतर आए हैं. राजस्थान मुस्लिम फोरम ने केंद्र सरकार और एनआईए पर निशाना साधा. फोरम ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं. एजेंसियां अपने आपको कोर्ट समझने लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम संगठन का आंदोलन


प्रदेश में जयपुर सहित अलग अलग इलाकों में हुई एनआईए की कार्रवाई को लेकर राजस्थान मुस्लिम फोरम ने प्रेस वार्ता की. जिसमें केंद्र सरकार पर सरकारी एजेन्सियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. वहीं कहा कि केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया है. फोरम के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार के विरोध में शुक्रवार को जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें- गोसेवा की मिसाल बनें संतोष, लाखों की नौकरी छोड़ जुटे लंपी की लड़ाई में, खुद खड्डा खोद करते हैं गोवंश का अंतिम संस्कार