Jaipur: भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (BJP MP Dr. Kirodi Lal Meena) ने रीट पेपर लीक (Reet paper leak) मामले में एसओजी (SOG) अधिकारियों के शामिल होने के साथ ही इस मामले के तार दस जनपथ (10 janpath delhi) से भी जुड़े होने का आरोप लगाया है. सांसद मीणा ने दस जनपथ की फोटो दिखाई जिसमें गिरफ्तार आरोपी प्रदीप पाराशर (Pradeep Parashar) व अन्य लोग शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं सांसद ने दस्तावेज पेश कर बताया कि आरोपियों से पेपर लेकर एसओजी अधिकारियों ने अपने परिजनों, रिश्तेदारों को पेपर बांटा है. ऐसे में डॉ. किरोड़ीलाल ने मामले की जांच एसओजी के बजाय सीबीआई (CBI) से कराने की मांग दोहराई है. मीणा ने स्ट्रांगरूम (reet paper strong room) की तीसरी चाबी होने का भी आरोप लगाया है.


प्रदेश में रीट धांधली का परत-दरपरत खुलासा कर रहे सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है. सांसद मीणा ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) की अध्यक्षता में उनके दिल्ली स्थित निवास 10 जनपथ पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल (Rajiv Gandhi Study Circle) की पहली मीटिंग मार्च 2007 में हुई. उस दौरान नेता प्रतिपक्ष अशोक गहलोत के नेतृत्व में रीट पेपर लीक मामले में दोषी प्रदीप पाराशर, सुभाष गर्ग, बनय सिंह सहित तमामल लोग मौजूद थे. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने 10 जनपथ में हुई मीटिंग की तस्वीरें भी मीडिया के साथ साझा कीं. 


यह भी पढ़ें: इस दलित दूल्हे की बिंदोरी पर सीएम गहलोत हुए खुश, जानिए फोन कर क्या कहा


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आंखें खुल सके
सांसद डॉ. किरोड़ीलाल ने कहा कि मैं यह सब सबूत इसलिए लेकर आया हूं ताकि सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की आंख खुलें कि किन लोगों को सोनिया गांधी के आवास पर ले जाते हैं, इससे आपके स्तर का पता लगता है. 


हर तस्वीर कुछ कहती है -किरोड़ी लाल
सांसद किरोड़ी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री सुभाष गर्ग, प्रदीप पराशर और डीपी जारोली से मिलवाया. साथ ही कहा कि वैसे तो कोई भी किसी के साथ भी फोटो खिंचवा सकता है, लेकिन 10 जनपथ पर बिना वेरिफिकेशन के नहीं पहुंच सकता.


एसओजी को भी किया कठघरे में खड़ा
सांसद मीणा ने एसओजी पर भी पेपर लीक में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद ने आरोप लगाए कि रीट जांच में लगे एसओजी अधिकारी-कर्मचारियों ने रीट का पेपर लोगों को पढ़ाया है और परिचित को को पेपर पढ़वाकर बडे़ नम्बर दिलाएं हैं. सांसद ने कहा कि उन्होंने ये आरोप प्रमाण सहित लगाए हैं. आरोपी महेंद्र गुर्जर ने बयान में कहा कि एसओजी निरीक्षक मोहन पोसवाल ने अजय शर्मा और सुभाष शर्मा से पेपर लिया है. अजय और सुभाष को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया. 


एसओजी अधिकारियों तक यूं पहुंचे पेपर
इधर एसओजी ने चालान में लिखा है कि भजनलाल ने अजय शर्मा से पेपर लेकर महेंद्र को दिया. एसओजी ने महेंद्र गुर्जर को गांधी नगर से साधूराम गुर्जर की ब्रेजा कार से गिरफ्तार किया गया. साधूराम गुर्जर शिक्षा संकुल में प्रतिनियुक्ति पर व्याख्याता है. सधूराम से एसओजी ने अपने लोगों को पेपर दिलाएं हैं. किरोड़ी ने सवाल किया कि महेंद्र को पकड़ा तो साधूराम को क्यों नहीं, ब्रेजा गाड़ी भी जब्त नहीं की गई.


यह भी पढ़ें: जिंस-जैकेट में खड़ी लड़की शातिराना ढंग से युवती का उड़ाया पर्स, CCTV में कैद हुई घटना


एसओजी पर निर्दोषों को पकड़ने का आरोप
सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि एसओजी ने कई निर्दोष लोगों को पकड़ा है. उन्होंने एडीजी एसओजी से कॉल डिटेल अच्छे अफसर से निकलवाएं तब पता लगेगा कि दोषियों को बचाया गया है. वहीं निर्दोषों को फंसाया गया है. सांसद ने कहा कि आरोपी भजनलाल की बहन द्रोपदी से आज तक पूछताछ नहीं हुई. एसओजी ने लिखा की कमल यादव ने पूनम को मोबाइल से पेपर दिया. कमल यादव ने पूछताछ में बताया कि एसओजी के अधिकारी के सरकारी क्वार्टर पर पेपर पढ़ाया. एसओजी की जानकारी होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. कमल ने कितने लोगों को पेपर पढ़ाया, इस सम्बंध में पूछताछ हो तो सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी.


लीक पेपर पढ़वाने के लिए एप बनाया गया
सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि गोपालपुरा बाइपास पर कम्प्यूटर एकेडमी चलाने वाले दिनेश भी इस मामले में दोषी है. दिनेश ने एक मोबाइल एप बनाया, जिसके आधार पर पेपर पढ़वाया गया. सांसद ने कहा कि प्रदीप पाराशन का ड्राइवर सीकर के लिए अलग पेपर लेकर गया. एसओजी ड्राइवर से पूछताछ करें तो मामला साफ हो गया. 


तो सारा भंडाफोड़ हो जाएगा...
सांसद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा में चार प्राइवेट लोगों के बारे में सवाल पूछा कि उन्हें किसके आदेश पर लगाया गया था. मंत्री की ओर से उचित जवाब नहीं दिया गया. मंत्री ने मामला छिपाया जिससे उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है. एसओजी गिरफ्तार किए गए चारों लोगों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करें तो सारा भंडापफोड हो जाएगा. सांसद ने कहा कि स्ट्रांग रूम की तीसरी चाबी थी, लेकिन वो किसके पास थी इसका खुलासा होना चाहिए.


ईडी के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मामले की आंच दस जनपथ तक पहुंचने के बाद अब एसओजी इसकी जांच नहीं कर सकती. ऐसे में सीबाई जांच कराना जरूरी है.
यदि सरकार जांच नहीं कराती है तो वो ईडी कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे. इस मामले में करोड़ों का लेनदेन-हेरफेर हुआ है, ऐसे में ईडी ही मामले की जांच करेगी.