Zee Rajasthan में खबर आने के बाद सीएम गहलोत ने दलित दूल्हे को हाथी पर सवार होकर घोड़े और ऊंट के लवाजमे के साथ निकाले गई इस बिंदोरी को देखकर काफी खुश हैं. उन्होंने ये सामाजिक सारोकार निभाने वाले राजपूत समाज के लोगों को फोन कर बधाई दी.
Trending Photos
Kekri: राजस्थान में दलित दूल्हों की बिंदोरी को लेकर आए दिन बुरी खबरों के बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको दिशा दी है. इस खबर के zee rajasthan में दिखाए जाने पर जैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम गहलोत (CM Ashok gehlot) का पता चला उन्होंने राजवात परिवार (Rajawat family) को फोन कर बधाई दी. गौरतलब है कि इस राजवात परिवार ने सामाजिक समरसता की अनूठी मिशान पेश की है. दलित दूल्हे को हाथी (Elephant) पर बैठाकर, घोड़े (horse) और ऊंट () के लवाजमे के साथ बिंदौरी निकाली गई. राजावत परिवार ने इस बारात पर पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. दूल्हे को अपने हाथों से पान खिलाकर वेलकम किया. नाश्ते और खान-पान का इंतजाम अपने पैसों से किया. सबसे अहम बात ये रही कि पूरा परिवार दलित दूल्हन की शादी के मौके पर उपवास रखकर अपनी बेटी मानकर विदा किया.
यह भी पढ़ें: दलित दूल्हे को राजपूत समाज ने दी सुरक्षा, हाथी- घोड़ा-ऊंट पर निकली बिंदौरी
सीएम गहलोत ने बधाई देते हुए कहा कि आपने राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में मिसाल कायम की है. गहलोत ने कहा कि आपको आपके पूरे परिवार को और सभी लोगों को बधाई जिन्होंने धूमधाम से बिंदोरी निकलवाई. सीएम गहलोत ने कहा कि भवानी निकेतन में आयोजित हीरक जयंती समारोह से आपने प्रेरणा ली और कर के दिखा दिया यह गर्व की बात है. आपने जो किया है उसका पूरे राजस्थान में 36 कोम में मैसेज जाएगा.
ऐसे शान से हुई शादी
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बिलिया गांव में राजपूत समाज के लोगों ने सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल पेश की है. राजपूत परिवार ने दलित वर्ग के परिवार की बरात का ना सिर्फ स्वागत किया बल्कि अपने खर्चे पर बारातियों को अल्पाहार करवाया. इतना ही नहीं परिवार जन एवं बरातियों के भोजन की व्यवस्था भी राजावत राजपूत परिवार द्वारा की गई. राजपूत समाज ने दूल्हे के स्वागत में उसे पान खिलाकर घोड़ी पर बैठाया.
यह भी पढ़ें: सजे-धजे ऊंट गाड़ियों पर धीरे-धीरे चली बारात, इस राजस्थानी अंदाज की हर तरफ है चर्चा
राजपूत परिवार ने उपवास भी रखा
राजावत राजपूत परिवार ने बारात की अगवानी सहित सभी कार्यक्रमों में धूमधाम से हिस्सा लिया और दलित की बेटी को अपनी बेटी मानते हुए पूरे परिवार ने उपवास रखा हिंदू मान्यता के अनुसार बेटी की शादी होने तक परिग्रहण संस्कार में हिस्सा लेने वाले (नराला) उपवास रखते हैं और बेटी की शादी होने के बाद ही भोजन ग्रहण करते हैं. ठाकुर गोपाल सिंह अपने परिवार के साथ उपवास पर रहे.
यह भी पढ़ें: जहां चरती हैं गाय-भैंस वहां उतरा हेलीकॉप्टर, गांव की गोरी दुल्हन बन इसी में विदा हुई
शुक्रवार रात में आई थी बारात
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलिया निवासी धर्मराज वाल्मीकि की बेटी रेखा की शादी टोंक निवासी अजय वाल्मीकि के साथ हुई. शुक्रवार रात्रि को बारात आई तो बिलिया के राजावत परिवार के ठाकुर गोपाल सिंह राजावत भंवर चेतन सिंह राजावत ने बरात का धूमधाम से स्वागत किया और बरात में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को अल्पाहार कराने के साथ माला पहनाकर पान खिलाया. दलित वर्ग की बेटी की शादी में भोजन और नाश्ते सहित अन्य व्यवस्था राजावत परिवार द्वारा की गई.
Reporter: manveer Singh