Jaipur: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला कांग्रेस की एक बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे. जी मीडिया से बातचीत में कल्ला ने कहा कि गुजरात चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक में शामिल होंगे. ERCP परियोजना को लेकर BD कल्ला ने केंद्र सरकार पर आरोप भी लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्ला ने कहा कि राजस्थान के 13 जिलों की जनता को पानी पहुंचाने का हमारा कमिटमेंट हम पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों 13 जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर साफ संदेश दिया है कि किसी भी सूरत में इस परियोजना को पूरा करेंगे.


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर रोड़े अटका रही है, हम गांधीवादी तरीके से पहले पोस्टकार्ड लिखकर फिर 13 जिलों में जन जागरण अभियान चलाएंगे. अगर उसके बाद भी केंद्र सरकार इस परियोजना को लेकर संवेदनशील नहीं होगी तो आगे की लड़ाई भी हम लड़ेंगे. राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर बीड़ी कल्ला ने बड़ा बयान दिया. शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि फिलहाल थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर करने का कोई प्लान नहीं है. अगर कोई ट्रांसफर पॉलिसी कैबिनेट में अप्रूव्ड होगी तो फिर इस पर विचार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें - 


इस पंचायत की सरपंच के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पास, गिरे 6 में से 5 मत


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें