Rajasthan- सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर कार्यभार संभाल लिया है. बेटे की इस सफलता से सीएम भजनलाल के पिता काफी खुश है. वह बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में भरतपुर से शामिल होने जयपुर आए है. इसी के साथ अचानक  देर रात सीएम भजन लाल शर्मा के पिता की तबियत खराब होने की सूचना मिली है. सीएम के पिता को इलाज के लिए जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार सीएम के पिता को यूरिन में हुई दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. बता दें कि शपथ ग्रहण करने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने माता-पिता के चरणों में वंदन कर उनका स्नेहपूर्ण आशीर्वाद प्राप्त किया था. गौरतलब है कि आज सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है.