Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस विधायक दल में नियुक्तियां की गईं है. जिसके बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि रामकेश मीणा (Ramkesh Meena) को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. वहीं रफीक खान (Rafiq Khan) को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. जिसके बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.



पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर ट्वीट कर लिखा,''गंगापुर सिटी से विधायक श्री रामकेश मीणा को उपनेता प्रतिपक्ष एवं आदर्श नगर से विधायक श्री रफीक खान को चीफ व्हिप नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आशा है आप दोनों सदन में जनता की आवाज़ और मजबूती से उठाएंगे.''




राजस्थान में होने हैं 5 सीटों पर उपचुनाव


बता दें कि राजस्थान में आगामी दिनों में 5 सीटों  (खींवसर,देवली,चौरासी,दौसा और झुंझुनूं) परविधानसभा उपचुनाव होने हैं.  हरीश मीणा ने देवली से, राजकुमार रोत ने चौरासी से, मुरारी लाल मीणा ने दौसा से और झुंझुनूं सीट से बृजेंद्र ओला ने लोकसभा चुनाव लड़ा और उनकी जीत हुई. ऐसे में उन्होंने विधायक पदों से इस्तीफा दिया. उपचुनाव से पहले कांग्रेस की इन नियुक्तियों को एक बड़ा फैसला माना जा रहा है.


वहीं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सांसद दामोदर अग्रवाल संसद में सचेतक बनाए गए हैं. ड्रॉ संजय जायसवाल बीजेपी संसदीय दल के लिए मुख्य सचेतक बनाए गए हैं. वहीं 16 सांसदों को सचेतक बनाया गया है.