Jaipur/Delhi: कुतुब मीनार केस को लेकर आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है. हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने कोर्ट में दलील दी है कि यहां 1600 साल पुराना पिलर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, हिंदू पक्ष ने कोर्ट से कुतुब मीनार परिसर में पूजा के अधिकार की मांग की है. हिंदू पक्ष ने कुतुब मीनार में मंदिर ट्रस्ट बनाने की मांग की है. इस मामले में कोर्ट 9 जून को अपना फैसला सुनाएगा. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सभी पक्षों को एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है. फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है.


एक तरफ ज्ञानवापी मस्जिद पर विवाद जारी है, तो वहीं, दूसरी ओर कुतुब मीनार में नमाज को लेकर कुतुब मीनार मस्जिद के इमाम शेर मोहम्मद ने बड़ा बयान दिया है. दावा करते हुए इमाम ने कहा है कि मुग़ल मस्जिद जो कि क़ुतुब मीनार के भीतर है और जहां पिछले कई दशकों से नमाज़ हो रही है, वहां ASI ने नमाज़ बंद करा दी है. इसके लिए कोई लिखित आदेश नहीं है लेकिन 13 मई को और उसके बाद से अब तक यहां मौलाना और उनके सहयोगियों को नमाज़ नहीं पढ़ने दी जा रही. मौलाना का मानना है कि इसके पीछे मौजूदा विवाद कारण हैं.


इतना ही नहीं, आगे उन्होंने कहा कि नमाज़ दोबारा शुरू करने के लिए मौलाना वक़्फ़ बोर्ड, दिल्ली पुलिस और अन्य कई लोगों को पत्र लिख चुके हैं. उनका कहना है कि जल्द नमाज़ नहीं शुरू हुई तो वो कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे.


यह भी पढ़ें- हादसे में युवकों की मौत देख कांपी लोगों की रूह, मथुरा से खाटूश्यामजी जा रहे थे दोनों