Shahpura: जयपुर जिले के शाहपुरा के समीप भाबरू थाने के ग्राम भगतपुरा जयसिंहपुरा निवासी आईपीएस सुनील कुमार धनवंता (IPS Sunil Kumar Dhanwanta) की भारी पुलिस बल और प्रशासन के जाब्ते की मौजूदगी में सूरजपुरा में बिंदौरी निकाली गई. यहां प्रशासन और पुलिस जाब्ते के चलते पूरा गांव पुलिस छावनी बना रहा. ऐसे में बिंदौरी में हर तरफ पुलिस का पहरा दिख रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- PCC में मदेरणा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, Dotasra बोले- मोदी सरकार की नीतियां जनविरोधी


पूर्व में हो चुकी घटनाएं
सूरजपुरा में पूर्व में दलित दूल्हों की बिंदौरी (Dalit Groom Bindori) के दौरान व्यवधान की घटनाएं हो चुकी है. मंगलवार को यहां बिंदौरी (Bindori News) पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक निकाली गई. यहां एडीएम, एसडीएम सहित कई अधिकारी और भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहने से गांव दिनभर छावनी बना रहा. शाम को पुलिस सुरक्षा में आईपीएस दूल्हे (IPS Dulha) की बिंदौरी निकाली गई. 


आईपीएस धनवंता (IPS Dhanwanta) की 18 फरवरी को शादी. उल्लेखनीय है कि भाबरू इलाके के भगतपुरा जयसिंहपुरा निवासी आईपीएस सुनील कुमार धनवंता की 18 फरवरी को शादी है. मंगलवार को सूरजपुरा निवासी उसके परिवार के लोगों ने दूल्हे को बान पर आमंत्रित किया था. इस पर दूल्हा धूमधाम से घोड़ी पर बैठकर डीजे के साथ सूरजपुरा पहुंचा. यहां परिवार के लोगों ने उसकी धूमधाम से बिंदौरी निकाली. क्षेत्र में पिछले दिनों एक गांव में हुई घटना को लेकर सावचेत पुलिस और प्रशासन ने उसके यहां पहले से ही पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया. दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए बिंदौरी निकाली गई. 
Report- Amit Yadav