ऑफिस में जिसे आप जिगरी दोस्त कहते हैं, वो कभी भी आपका बॉस बन सकता है. अगर ऐसी सिचुएशन आए तो फ्रेंडशिप बरकरार रखें, लेकिन बिहेवियर में प्रोफेशनलिज्म लाएं.
Trending Photos
How To Behave With Boss Cum Friend: ऑफिस में दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जो काम की टेंशन को हल्का करता है और माहौल को खुशनुमा बनाता है. लेकिन जब आपका दोस्त प्रमोशन पाकर आपका बॉस बन जाए, तो ये सिचुएशन चैलेंजिंग हो सकती है. फ्रेंडशिप के इस नए रूप को समझदारी से संभालना बेहद जरूरी है, क्योंकि गलत रवैया अपनाने पर रिश्ते और करियर दोनों पर बुरा असर पड़ सकता है.
1. रोल चेंज को एक्सेप्ट करें
पहली बात, ये समझें कि आपका दोस्त अब आपका सीनियर बन चुका है. दोस्ती अपनी जगह है, लेकिन प्रोफेशनल रिलेशनशिप को सम्मान देना आपकी जिम्मेदारी है. उसके फैसलों को निजी तौर पर लेने की बजाय, उन्हें बॉस के नजरिए से देखने की कोशिश करें.
2. लिमिट का ख्याल
ऑफिस में दोस्ती और प्रोफेशनल रिलेशन के बीच एक बैलेंस बनाए रखना ज़रूरी है. अनौपचारिक बातचीत को ब्रेक टाइम या ऑफिस से बाहर रखें. काम के दौरान अपने दोस्त को उसी तरह ट्रीट करें, जैसे आप किसी दूसरे बॉस को करते.
3. बेवजह का फेवर न लें
अगर आपको लगता है कि आपका दोस्त आपके साथ काम में पक्षपात करेगा, तो यह सोच गलत है. दोस्त होने का मतलब ये नहीं है कि वह आपकी हर गलती को नजरअंदाज करेगा. इसलिए अपने काम में परफेक्शन और ईमानदारी बनाए रखें, हमेशा उससे फेवर लेने की कोशिश नहीं करें.
4. दोस्ती को बनाए रखें, लेकिन सावधानी से
बॉस बनने पर उससे दोस्ती को खत्म करने की जरूरत नहीं है, लेकिन बातचीत और बिहेवियर में प्रोफेशनलिज्म का ख्याल रखें. गॉसिप, शिकायतें, या बुराई करने से बचें, जो आपकी दोस्ती और प्रोफेशनल रिलेशन दोनों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
5. फीडबैक को पॉजिटिव तौर से लें
अगर आपका दोस्त आपको किसी गलती पर टोकता है या फीडबैक देता है, तो इसे पर्सनली न लें. ये समझें कि वो अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहा है, और लॉन्ग टर्म के लिए वो आपकी ही भलाई चाहता है.
6. खुद को बेहतर बनाएं
ऐसा कहा जाता है कि कई बार खुद के फेल होने से ज्यादा दुख बेस्ट फ्रेंड की तरक्की से होता है. इस मौके को आप खुद को बेहतर बनाने का मौका समझें और प्रोफेशनल तौर पर ज्यादा प्रोडक्टिव बनें, दोस्त से बेवजह जलन करने से कुछ हासिल नहीं होगा, अच्छा है कि आप ये सीखें के प्रोमोशन कैसे पाया जा सकता है.