Jaipur: हिंदू धर्म का पवित्र सावन की शुरआत हो गई है. देश में फैले सांप्रदायिक तनाव के बीच इस बार सावन के महीने में होने वाले तमाम आयोजनों को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है. जयपुर में करीब एक हजार शिवालय है, जहां सावन के महीने में कार्यक्रम आयोजित होते है. अकेले नार्थ जिले में करीब 400 शिवालय है जहां भक्तों का तांता लगा रहता है. ऐसे में इन शिवालयों की सुरक्षा के साथ ही शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि सावन के महीने में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर धर्म गुरूओं के साथ ही शांति समिति और सीएलजी सदस्यों बैठक की गई है. अब पहली बार जयपुर में कांवड़ यात्रा में जाने वाले हर शिवभक्त का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. गलता से कांवड़ यात्रा के लिए जल लाने के दौरान ही पुलिसकर्मी रजिस्ट्रेशन कर रूट के संबंध में संबंधित पुलिस थाने पर सूचना देगा. साथ ही रूट के दौरान पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जो कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.


ये भी पढ़ें- टिप्पणी किए जाने पर डोटासरा हुए नाराज, गुढ़ा से कहा- पीसीसी में आएं तो मर्यादा में रहकर बात करें


 इस दौरान ड्रोन कैमरों से भी निगरानरी रखी जाएगी. वहीं जयपुर शहर में डीजे पर पाबंदी के आदशों की पालना पुलिस सख्ती से कराएगी. जयपुर शहर में आने वाली कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से की गई व्यवस्था पर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा समेत उनके समर्थकों ने पुलिस प्रशासन पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर आज शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा अपने समर्थकों के साथ जयपुर कमिश्नरेट पहुंचे और डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख को कावड़ यात्रियों के लिए बनाए गए नियमों में शिथिलता देने समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.