बिजली की बढ़ी दरों को लेकर BJP का सरकार पर हमला, लगाया वादाखिलाफी का आरोप
प्रदेश में बड़ी बिजली की दरों को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है.
Chomu: प्रदेश में बड़ी बिजली की दरों को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है.
रामलाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन फिर भी सरकार ने 48 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दरों को बढ़ा दी है.
उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों ने फिर से पैसे बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है, जिससे प्रदेश की जनता पर 300 करोड़ रुपये का भार आएगा. बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता से सरकार 300 करोड़ रुपये वसूलने का काम करने जा रही है.
यह भी पढ़ेंः फॉरेन ट्रिप पर हुआ प्यार का अहसास, ब्लैंक कॉल्स से बनी बात, डिज़नी वंडरलैंड जैसी प्रिंसेस दीया कुमारी की लव स्टोरी
उन्होंने कहा सरकार को जनता से किए गए वायदे को निभाना चाहिए. बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर वसूली करना वादाखिलाफी है. भाजपा ने मांग की है कि सरकार ने जो वादा किया था, उस वादे को सरकार निभाए. जनता पर यह भार न डालकर सरकार 300 करोड़ रुपए वहन करें.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
घूंघट में छिपी थी राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर, दिखाया दम तो हिल गया पूरा देश
राजस्थान में यहां शादी के लिए लिव इन रिलेशन और लड़की का मां होना जरूरी