दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, एमपी, राजस्थान समेत छत्तीसगढ़ पर होगा बड़ा फैसला
BJP Central Election Committee meeting : दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की आज अहम बैठक हो रही है, इस बैठक में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. खबर ये भी है कि इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के कैंडिडेट्स के नामों पर मुहर लग सकती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद .
BJP Central Election Committee meeting : आज दिल्ली में तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक होने वाली है, आपको बता दें कि इस बैठक में राजस्थान, एमपी, और छत्तीसगढ़ को लेकर बीजेपी बड़े फैसले ले सकती है.क्योंकि इस बैठक में बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीयध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की भी खबर है.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो इन राज्यों में होने वाले विधनासभा चुनाव को लेकर कई कैंडिडेट्स के नामों पर मुहर भी लग सकती है. लेकिन पार्टी ने इस बैठक को लेकर किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
इस बैठक को लेकर कई दिनों पार्टी के आंतरिक खेमे में तैयारियां चल रही थी, वहीं इन राज्यों के कई पार्टी के नेता बैठक की खबर लगते ही दिल्ली में पहले से डटे हुए हैं. प्रत्याशी अपने-अपने नामों की दावेदारी कर रहे हैं. खैर बैठक के बाद बहुत सारी तस्वीरें साफ हो जाएंगी.
जारी की जा सकती लिस्ट
बीजेपी मुख्यालय मे आज शाम को ये बड़ी बैठक होगी. तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों की जारी की जा सकती लिस्ट.आपको बता दें बीजेपी आज देर रात तक जारी कर सकती है कैंडिडेट्स की लिस्ट.
राजस्थान में आज फिर बढ़ेगा BJP का कुनबा
दिल्ली में जहां एक ओर बीजेपी के हाईकमान की बैठक शाम को बैठक होगी वहीं राजस्थान में भी पार्टी अपने विस्तार में लगी हुई है. कांग्रेस में सेंध लगाकर कई कार्यकर्ताओं को बीजेपी का दामन थमाया जा रहा है. आज जयपुर में 20 नए सदस्य बीजेपी में शामिल होंगे.श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक किशना राम नाई घर वापसी करेंगे.रिटायर्ड RAS, कांग्रेस नेता और समाजों के प्रतिनिधि बीजेपी में शामिल होंगे.
ये नाम भी शामिल..
गंगापुर सिटी के छोटेलाल सैनी, धौलपुर से संजीव गहलोत, राजीव कुमार मेघवाल,रिटायर्ड RAS काशीराम चौहान ढोली, सांगानेर से बिरदी चंद शर्मा,अजमेर से मीनू कंवर राठौड़, जयपुर से मुकुल चौधरी,दीपक निवास हुड्डा, जोधपुर से नारायण राम बेड़ा, प्रमिला बेड़ा, जयपुर से विजय कौशिक,डूंगरपुर से धनेश्वर आहारी, जयपुर से सुनील सिंह शेखावत ,भीलवाड़ा से मधुबाला महाजन सिरोही से दुर्गेश शर्मा, पंडित वैभव चाष्टा,जयपुर से संदीप शर्मा किशोर अस्वल लोकेश शर्मा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
ये भी पढ़ें- भरतपुर में मौत की काली सुबह, बस और ट्रक की टक्कर से 12 की मौत, सड़कों पर बिखरी जिंदगियां..