Jaipur: शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. एक के बाद एक करके एसओजी गिरफ्तारियां कर रही हैं.पहले अनिल मीणा की गिरफ्तारी हुई और अब आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी हो गई है.आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कई सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी तो हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन बाबू लाल कटारा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के संपर्क में था जांच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की होनी चाहिए और दिनेश कुमार प्रदेश के मुखिया के संपर्क में था. रामलाल शर्मा ने कहा आखिरकार बाबू लाल कटारा को कितने रुपए की डील करके आरपीएससी का सदस्य बनाया गया इस बात की चर्चा हो रही है.


इतना ही नहीं रामलाल शर्मा ने कहा कि दिनेश कुमार के संपर्क CMO के अधिकारियों के साथ भी थे. उनकी भी इस मामले में जांच होनी चाहिए. इस पूरे घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रामलाल शर्मा ने की है.


ये भी पढ़ें- बाड़मेर में प्रदेश अध्यक्ष हिंदु सिंह तामलोर के नेतृत्व में डीएम को सौंपा ज्ञापन, 4000 करोड़ की राशि खाते में डालने की मांग