कोटपूतली: जयपुर भाजपा जिला प्रमुख रमा चोपड़ा आज कोटपूतली क्षेत्र के दौरे पर रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जा रहा है सेवा सप्ताह के तहत जिला प्रमुख ने यहां नागाजी गौर स्वास्थ्य केंद्र पर बूस्टर डोज अभियान व पोलियो टीकाकरण का अवलोकन किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद जिला प्रमुख ने यहां आरटीएम होटल में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि लंपी स्किन बीमारी के चलते पशुओं के उपचार हेतु हर विधानसभा में दो - दो लाख रुपए भिजवाए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं जिला पार्षद अपने स्तर पर पशुओं के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर उनकी सेवा कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा गायों की सेवा हो. जिला पार्षद ने सरकार व क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में पशु चिकित्सालय हैं लेकिन वहां डॉक्टर की सुविधा नहीं है, जिससे गायों की मृत्यु हो रही है. उन्होंने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. 


Reporter- Amit Yadav 


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें