BJP का `हल्ला-बोल`, विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस-कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की
राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जताने के लिए प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता शनिवार को सड़क पर उतरे.
Jaipur : राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जताने के लिए प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता शनिवार को सड़क पर उतरे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के लिए कूच किया, लेकिन रास्ते में पुलिस ने रोक लिया. इससे पुलिस (Jaipur Police) और भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) में जोर अजमाइश और धक्का-मुक्की हुई. करीब एक घंटे प्रदर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ता डीसीपी को ज्ञापन देकर लौट गए.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला (BJP Jaipur) की ओर से आयोजित विधानसभा घेराव में कार्यकर्ता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर इकट्ठा हुए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा (Rajasthan Assembly) की ओर पैदल कूच किया. बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता भी मौजूद थी. इधर कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक जाने से रोकने के लिए बाइस गोदाम पर पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर पूरे इंतज़ाम किये हुए थे. जैसे ही कार्यकर्ता 22 गोदाम स्थित सहकार सर्किल पहुंचे पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. काफी देर तक चली धक्का-मुक्की के बीच एक पुलिस निरीक्षक किशोर भदोरिया की तबियत बिगड़ गई, जिसे कार्यकर्ताओं के ही सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने की शांति धारीवाल से गुजारिश, दुनिया से रुखसत होने से पहले कर देना शीश के दान की घोषणा
डीसीपी को ज्ञापन देकर लौट गए कार्यकर्ता
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसी मंत्री या सरकार के नुमाइंदे को ज्ञापन लेने के लिए मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. हालांकि बाद में डीसीपी दक्षिण हरेंद्र महावर को ज्ञापन देकर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन समाप्त कर लौट गए.
वरिष्ठ नेताओं की रही गैरमौजूदगी
भाजपा के प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी रही. प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Dr. Satish Poonia) के जोधपुर प्रवास पर होने के चलते वे इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके. वहीं, विधानसभा सत्र होने के कारण जयपुर शहर से भाजपा नेता कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी सहित कई विधायक नहीं पहुंचे. इसके अलावा पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत और मोहन लाल गुप्ता सरीखे नेता नहीं प्रदर्शन में नज़र नहीं आये. हालांकि विधायक रामलाल शर्मा और निर्मल कुमावत विधानसभा की कार्यवाही के बीच में प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे. वहीं, प्रदर्शन में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) मौजूद रहे.
कई मुद्दों को लेकर रहा 'हल्ला-बोल'
विधानसभा घेराव का कार्यक्रम जयपुर जिला भाजपा की ओर से किया गया. इसमें प्रदेश में बढ़ते अपराध, बिजली बिलों में बढ़ोतरी सहित सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध जताया गया. घेराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटे. जयपुर शहर और ग्रामीण भाजपा के नेता-कार्यकर्ताओं ने इस विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार विरोधी नारेबाजी की.