Jaipur News: भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव अभियान का आधिकारिक आगाज़ कर दिया है. परिवर्तन संकल्य यात्रा का आगाज़ सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मन्दिर से हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर एक बार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दूसरे नेताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया लेकिन उधर कांग्रेस भी अपने काम के दम पर बीजेपी को मुकाबले में पछाड़ने की कोशिश में लगी हुई है. पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा का कहना है कि इससे पहले बीजेपी ने जो अभियान शुरू किये उनमें भी विपक्षी पार्टी को राजस्थान में जनता का रेस्पॉन्स नहीं मिला है.


राजस्थान में जनता का रेस्पॉन्स नहीं- गोविन्द डोटासरा


बीजेपी ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगाज़ सवाईमाधोपुर की धरती से हुआ है. पूर्वी राजस्थान से यात्रा का आगाज़ करने वाली बीजेपी अगले तीन दिन में अलग-अलग दिशाओं से यात्रा शुरू करके राज्य सरकार को घेरेगी.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर लाल डायरी का ज़िक्र किया तो राजस्थान की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.इससे पहले जन आक्रोश यात्रा और नही सहेगा राजस्थान अभियान शुरू करने वाले नड्डा ने एक बार फिर सवाईमाधोपुर के मंच से दोहराया दिया कि, कांग्रेस को 'नहीं सहेगा राजस्थान'.


बीजेपी को मुकाबले में पछाड़ने की कोशिश में लगी कांग्रेस


बीजेपी परिवर्तन और नहीं सहेगा राजस्थान की बात कर रही है,लेकिन कांग्रेस भी पहले से बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी कर चुकी है, इसीलिए पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा कहते हैं कि वे अपने काम के दम पर जनता के बीच जाएंगे.


ये भी पढ़ें- पूर्वी राजस्थान से वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया, कहा- कठुराघात नहीं होने देंगे


बीजेपी के नहीं सहेगा राजस्थान के नारे पर पलटवार करते हुए डोटासरा कहते हैं कि राजस्थान तो बीजेपी के उन 25 सांसदों को नहीं सहेगा जिन्होंने फूटी कौड़ी प्रदेश को नहीं दी और दो ढे़ले का काम तक नहीं कराया.डोटासरा ने ऐलानिया कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से डराने का काम नहीं सहेगा राजस्थान.


राजस्थान तो बीजेपी के उन 25 सांसदों को नहीं सहेगा- डोटासरा 


राजस्थान में बीजेपी के चुनावी अभियान से पहले ही चुनावी रंग दिखने लगा था लेकिन दिन पर दिन पास आती चुनावी तारीखों के साथ यह रंग और चढ़ेगा.इस रंग में अब तल्खी भी बढ़ेगी तो बदरंगपन भी और गहरा सकता है.