BJP प्रदेशाध्यक्ष Satish Poonia ने दी ये सौगात, आमजन को होगा फायदा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 35 लाख रुपए की लागत से आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू के लिये सभी सुविधाओं युक्त अत्याधुनिक बड़ी एबुलेंस की सौगात दी है.
Jaipur : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 35 लाख रुपए की लागत से आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू के लिये सभी सुविधाओं युक्त अत्याधुनिक बड़ी एबुलेंस की सौगात दी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, केंद्र के संपर्क में सरकार: CM गहलोत
इसके अलावा डॉ. पूनिया (Satish Poonia) ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत आमेर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालसू, आमेर एवं अचरोल सहित विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप केंद्रों का विकास किया जाएगा.
इसके अलावा पिछले कोरोना काल में आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिये डॉ. पूनिया (BJP President) ने 30 लाख रुपये राशन, जिसमें 10 लाख आमेर पंचायत समिति, 10 लाख जालसू पंचायत समिति और 10 लाख आमेर शहर के लिये स्वीकृत किये और 90 लाख रुपये चिकित्सा सुविधाओं के लिये स्वीकृत किये थे.
साथ ही पूरे कोरोना काल के दौरान जनसहयोग किचन के माध्यम से आमेर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन, राशन, पानी की व्यवस्था की गई. कोरोना काल के दौरान ही कोरोना वॉरियर्स व जरूरतमदों को मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि का वितरण करवाया गया.
यह भी पढ़ें- Corona से टूटती आस को मिली नई उम्मीद, Radha Swami Covid Center की आज से शुरुआत