जयपुर: बस्सी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम शिवचरण शर्मा एवं एसीपी मेघंचद मीना को ज्ञापन सौंपकर चिकित्सक के ऑडियो मामले के दर्ज मुकदमें का निस्तारण करने का दबाव बनाया. इस पर अधिकारियों ने भाजपा नेताओं को निष्पक्ष जांच करने के लिए आश्वासन दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से ही बस्सी के बलराम आश्रम में एकत्रित हुए. यहां से कार्यकर्ता रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान बस्सी के पूर्व विधायक कन्हैयालाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार एवं स्थानीय विधायक के व्यवहार से लोग तंग आ चुके है. भाजपा कार्यकर्ता पर जो मामला दर्ज कराया है, वह पुलिस ने विधायक के दबाव में आकर मामला दर्ज कर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता को फंसाया है.


पूर्व मंत्री जितेन्द्र मीना ने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार के जाने के दिन आ गए है. पूर्व जिला महामंत्री ओमप्रकाश मीना ने कहा कि जो भी अफसर नेता बनता है, वह जनता की भावना को नहीं समझता है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल खारड्या ने कहा कि वर्तमान विधायक उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं कर रहे है.


ज्ञापन सौंपने वाले में ये लोग थे शामिल


इस अवसर पर भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रवण मीना, नगर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र पाटनी, हेमंत मीना, जिला परिषद सदस्य रामकेश मीना, जिपस बाबूलाल मीना, महामंत्री रामफूल मीना, अनिल भूड़ला, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुधीर मोहन शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष विष्णु पंचोली, कानोता मण्डल अध्यक्ष रामफूल शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गैंदीलाल मीना सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यक्तव्य दिया. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बस्सी अस्पताल के एक चिकित्सक ने दो ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए थे, जिनमें वे विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे. इन ऑडियो को सोशल मीडिया पर शहर निवासी एवं भाजपा के मण्डल मंत्री मुकेश कालवानिया पर भी वायरल करने का आरोप लगाकर पूर्व प्रधान गणेश नारायण शर्मा ने बस्सी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था.


Reporter- Amit Yadav


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें