Rajasthan में BJP का हल्लाबोल, रामलाल शर्मा ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बीजेपी हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही है.
Chomu: कांग्रेस सरकार (Congress Government) की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कल से बीजेपी पूरे प्रदेश भर में हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी. राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में भी बीजेपी विधायक एवं प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) की अगुवाई में बीजेपी (BJP) का हल्ला बोल कार्यक्रम होगा.
सुबह 10:00 बजे गढ़ गणेश मंदिर से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बीजेपी हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही है.
यह भी पढे़ं- राज्य सरकार पर BJP ने बोला हमला, कहा-कांग्रेस शासन में बढ़ा SC-ST के लोगों पर अत्याचार
रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सरकार ने कई वादे किए थे अब सरकार वादों से मुकर गई है. 3 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है. हाल ही में हुई भर्ती परीक्षाओं को लेकर भी रामलाल शर्मा ने सवाल खड़े किए हैं कि एक भी भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता नहीं रखी गई है. बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो वहीं प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था ओं को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया.