प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी (BJP) ने सरकार पर हमला बोला है.
Trending Photos
Chomu: प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी (BJP) ने सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से ही अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें-रीट के बाद पटवारी में भी नकल गुरु, परीक्षा हो रही है लेकिन फेल हो रहा है प्रशासन
उन्होंने हनुमानगढ़, अलवर, झालावाड़, नागौर का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के साथ मारपीट कर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इस तरह की घटनाएं राजस्थान को शर्मसार कर देने वाली हैं. उन्होंने कहा कि अब तो प्रदेश में कानून का राज नजर नहीं आ रहा है. चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है और इस माहौल को शांत करने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अब तो आंकड़े भी इस बात का गवाह बन गए हैं कि पिछले साल साढ़े तीन फ़ीसदी अनुसूचित जनजाति अत्याचार के मामले दर्ज हुए थे लेकिन इस साल 7 फीसदी मामले दर्ज हुए हैं.