MLA बलजीत यादव पर बीजेपी प्रवक्ता शर्मा ने कसा तंज, लगाए ये बड़े आरोप
चौमूं:जयपुर के चौमूं से बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. शर्मा ने विधायक बलजीत यादव पर खेल सामग्री के वितरण पर घोटाले का आरोप लगाया है. शर्मा ने कहा कि पूरी सरकार पूर्णतया डूबी हुई है भ्रष्टाचार के आखण्ड में. सरकार ना पारदर्शी है, ना जवाबदेही है, ना संवेदनशील है.
चौमूं: विधायक कोष से स्कूलों खेल सामग्री वितरित करने के मामले में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर लगे आरोपों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने तंज कैसे हैं.उन्होंने कहा पूरी सरकार भ्रष्टाचार के अखंड में डूबी हुई है. जिस तरह से कांग्रेस समर्थित बहरोड़ विधायक बलजीत यादव विधायक कोष से स्वीकृत राशि अपने चहेतों के खाते में ट्रांसफर करवाई है.
खेल सामग्री का बाजार मूल्य से कई गुना ज्यादा पैसा उठाया गया है. दूसरी तरफ सेनेटरी पैड वितरित करने में भी बड़ा घोटाला हुआ है. प्रदेश का एक भी विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें कोई घपला नहीं हुआ है. यह पूरी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार के आखण्ड में डूबी हुई है. सरकार संवेदनशील होने का दावा करती है लेकिन ना तो सरकार संवेदनशील है, ना पारदर्शी है ,और ना जवाबदेही है.
खेल सामग्री घोटाला और सेनेटरी पैड घोटाला तो महज एक बानगी है. प्रदेश में अगर ईमानदारी से जांच की जाए तो माइनिंग अलॉटमेंट ,भूमि अलॉटमेंट सहित कई मामलों में घोटाले उजागर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शेखावत बोले- राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना उतना ही जरुरी जितना सूर्य का उदय होना