Chomu: प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने सरकार पर तंज कसा है. कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश और बिहार में कानून व्यवस्था चौपट थी, लेकिन दोनों ही प्रदेश में वहां के मुखिया ने कानून व्यवस्था में सुधार किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों ही प्रदेश में कानून व्यवस्था धीरे-धीरे सुधरी है लेकिन अब राजस्थान यूपी और बिहार बनता नजर आ रहा है, यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि लाइव वीडियो के साथ में अपराध को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. प्रशासन मूकदर्शक बनकर इन घटनाओं को देख रहा है, लेकिन सरकार अपराध को कंट्रोल करने में विफल है. राज्य सरकार का दायित्व बनता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो. सरकार तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रदेश में अमन चैन स्थापित करें. 


यह भी पढ़ें- Weather Today: राजस्थान में गर्मी का सितम फिर से शुरू, जानें अपने जिलों का हाल