Jaipur: राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर वैट नहीं घटाया तो भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने राष्ट्रीय कार्यसमिति के मुद्दों की जानकारी दी. वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं की लड़ाई तथा प्रदेश बीजेपी संगठनात्मक ढांचे की मंजूरी के लिए तय किए कार्यक्रमों के बारे में भी बताया. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan के Border पर 21 रुपये लीटर सस्ता मिल रहा पेट्रोल, खरीदने के लिए लगी लाइनें


 


नई दिल्ली में रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति से बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से आठ नेता जुड़े. बैठक खत्म होने के बाद किसी भी नेता ने मीडिया के सामने अपना मुंह तक नहीं खोला. इधर सोमवार प्रदेश में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्यसमिति में बीजेपी ने वर्तमान हालात पर राजनीतिक प्रस्ताव के माध्यम से अपना मंतव्य जनता के सामने रखा. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव राजनीतिक कार्यकाल रोड मेप रखा. राजनीतिक प्रस्ताव में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान पूरा करने पर कार्य समिति ने बधाई दी. देश की अर्थ व्यवस्था के दोबारा खड़ा होने पर भी पीएम का आभार जताया.


हिंसा करने वालों के खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ेगी बीजेपी 
उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. 90 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. बीजेपी बेघर लोगों के पुनर्वास के लिए 193 शेल्टर होम चला रही है. बीजेपी चिंतातुर है, बीजेपी इस प्रकार की हिंसा करने वालों के खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ेगी.


जल्द होगा कमेटियों का गठन 
राष्ट्रीय कार्यसमिति में बीजेपी की संगठनात्मक मजबूती पर भी बात की गई. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में 25 दिसम्बर तक राजस्थान के 48 हजार बूथ तक 8 लाख कमेटियों का गठन हो जाएगा. 6 अप्रैल 2022 तक पन्ना प्रमुख बना दिए जाएंगे, वहीं, मई 2022 तक पीएम मन की बात को हर बूथ पर सुना जाए इसकी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही दस लाख हेल्थ वॉलियंटर्स को घर घर जाकर वंचित लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम करेंगे. इसी तरह 20 नवम्बर से पहले प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी, वहीं, 6 दिसम्बर में जिला कार्यकारिणी की बैठक तथा 20 दिसम्बर से पहले मंडल की बैठक होगी. 


यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के मामले में CM Gehlot ने किया ट्वीट, कही ये बड़ी बात


 


कांग्रेस सरकार का है दोहरा चरित्र
राठौड़ ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरह से भारत सरकार के एक्साइज डयूटी कम करने का विरोध कर रहे हैं. सीएम कहते हैं कि केंद्र के एक्साइज डयूटी कम करने से राज्य को पेट्रोल पर एक रुपये 80 पैसे तथा डीजल पर 2 रुपये 60 पैसे का नुकसान हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर जनघोषणा पत्र में वसुंधरा सरकार में डीजल पर वैट ज्यादा बताते हुए जीएसटी के दायरे में लाने की घोषणा की थी. पेट्रोल डीजल पर वैट कम के बजाय सरकार ने पेट्रोल पर 36 डीजल पर 26 प्रतिशत वैट वसूल रही है, जो देश में सबसे ज्यादा है. यह कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र है. राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने वैट नहीं घटाया तो बीजेपी सड़कों पर आंदेालन करेगी. हम सरकार को वैट कम करने पर मजबूर करेंगे.    


विज्ञापन देकर पेट्रोल पर पांच दस कम करने का ऐलान 
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पंजाब प्रभारी और राज्य के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री ने विज्ञापन देकर पेट्रोल पर पांच दस कम करने का ऐलान किया है. विज्ञापन में वैट सबसे ज्यादा राजस्थान में बताकर आलोचना की गई है. बीजेपी की मांग है कि मुख्यमंत्री राजस्थान में वसुंधरा सरकार जितना वैट करें.  


डेंगू का डंक चारों तरफ फैल रहा 
राठौड़ ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में 16 विभागों के  कर्मचारियों को बिठाया गया है, लेकिन काम नहीं हो रहे हैं. खाद्य सुरक्षा में एक भी नाम नहीं जुड़ रहा है, कृषि कनेक्शनों के लिए न खंभा है न तार है. 8 लाख 46 लाख किसानों के बीमा योजना से पैसे मिले नही.है सरकार ने जांच कमेटी बनाई थी. जांच ठंडे बस्ते में बंद है. इसी तरह  डेंगू का डंक चारों तरफ फैल रहा है. 13 हजार मरीजों की संख्या 3 हजार की मौत हुई है. एक पखवाड़े में एसएमएस में 57 मौत हुई है. बड़े शहरों को छोड़कर अन्य जगह एसडीपी नहीं है. सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है.


प्रदेश में अपराध और अपराधी दोनों बेकाबू 
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधी दोनों बेकाबू हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े दिखा रहे हैं रोज 15 महिलाओं से रेप होता है. अब तक रेप के 5310 मामले दर्ज हैं, जो यूपी व अन्य राज्यों से ज्यादा है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि आज राजस्थान में दहशतगर्दी का वातारण बना है. सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है.