AEO कार्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती का किया विरोध, प्रदर्शन की दी धमकी
कोटपूतली क्षेत्र में बिजली कटौती के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिए विभिन्न स्थानों पर सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव प्रदर्शन और ज्ञापन दिया गया.
Kotputli: कोटपूतली क्षेत्र में बिजली कटौती के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिए विभिन्न स्थानों पर सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव प्रदर्शन और ज्ञापन दिया गया. आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कोटपूतली नारेहड़ा विराटनगर पावटा भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती पर रोष प्रकट करते हुए, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं, बिजली व्यवस्थाओं में जल्दी सुधार की मांग की है.
यह भी पढ़ेः बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री की आपात बैठक, ऊर्जा मंत्री समेत अधिकारी भी मौजूद
पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी ने बताया कि, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमराई हुई है. बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण आमजन सभी परेशान है. सही बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण विभिन्न स्थानों पर पेयजल समस्या भी उत्पन्न हो गई है.
लगातार पारा बढ़ने से तेज गर्मी अपने चरम पर है. राज्य सरकार के बिजली कटौती ने आमजन की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है.भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि, समय रहते अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो आगामी दिनों में बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेः बाड़मेर में एक ही महीने में पेयजल योजनाओं के 42 विद्युत कनेक्शन जारी
आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष जयराम सिंह, पार्षद विजय गुप्ता, काशीराम लंबोरा, सुरेश गिठाला, लघु संयोजक प्रकोष्ठ रोहिताश ताखर,मंडल उपाध्यक्ष मोहन यादव, मनोहर शेखावात,शिवपाल राठी, किसन सिंह शेखावात, हरसहाय यादव, बनवारी यादव व युवा मोर्चा मंडल के शंकर पंडित, शक्ति सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें.
Reporter - AMIT YADAV