हूतियों के पास ये कौनसी मिसाइल आई, जिसके आगे इजरायल का आयरन डोम डिफेंस सिस्टम तक हुआ फेल!

Houthi: फिलिस्तीन 2 यमन में घरेलू स्तर पर निर्मित की गई एक 2 चरणों वाली ठोस ईधन मिसाइल है. इस मिसाइल को मध्यम दूरी वाली मिसाइल माना जा सकता है. इसकी अनिमानित सीमा तकरीबन 1,150km है. वहीं इसका वारहेड पेलोड करीब 500kg का है.  

Last Updated : Jan 6, 2025, 01:44 PM IST
  • इजरायल पर दाग रहे मिसाइल हुती विद्रोही
  • इजरायली बिजली संयंत्र पर दागी मिसाइल
हूतियों के पास ये कौनसी मिसाइल आई, जिसके आगे इजरायल का आयरन डोम डिफेंस सिस्टम तक हुआ फेल!

नई दिल्ली:  Houthi: हमास के साथ जंग लड़ रहा इजरायल इन दिनों यमन के हूती विद्रोहियों के हमलों से काफी परेशान है. बता दें कि यमन से दागी जा रही हूतियों की फिलिस्तीन 2 मिसाइल कई सौ किलोमीटर दूर इजरायल के इलाकों में गिर रही है. इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम भी इसे रोक नहीं पा रहा है. वहीं हाल ही में हूती विद्रोहियों ने इजरायल के हाइफा में बिजली संयंत्र पर इसी मिसाइल से एक हमला करते हुए इजरायली एयर डिफेंस को चुनौती दी. इसमें एरो एयर डिफेंस सिस्टम समेत आयरन डोम शामिल है. चलिए जानते हैं कि हूती विद्रोहियों की फिलिस्तीन 2 मिसाइल कितनी ज्यादा शक्तिशाली है. 

फिलिस्तीन 2 मिसाइल की खासियत 
फिलिस्तीन 2 यमन में घरेलू स्तर पर निर्मित की गई एक 2 चरणों वाली ठोस ईधन मिसाइल है. इस मिसाइल को मध्यम दूरी वाली मिसाइल माना जा सकता है. इसकी अनिमानित सीमा तकरीबन 1,150km है. वहीं इसका वारहेड पेलोड करीब 500kg का है. माना जाता है कि इस मिसाइल की मैक्जिमम स्पीड लगभग मैक 16 है. हूतियों का दावा है कि फिलिस्तीन 2 मिसाइल हाइपरसोनिक है. यह इजरायल के एयर डिफेंस को दरकनिकार करने में सक्षम साबित हुआ है, जिसे इजरायल ने अभेद बताया था. 

मिसाइल से हुए कितने हमले? 
हूती विद्रोहियों ने 31 दिसंबर 2024 को इजरायल के तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे में फिलिस्तीन 2 मिसाइल के इस्तेमाल का दावा किया था. इसके अलावा 28 दिसंबर 2024 को भी नेगेव इलाके में इजरायल के नेवातिम एयर बेस पर इस मिसाइल से हमला किया गया था. 16 दिसंबर को फिलिस्तीन 2 मिसाइल से जाफा ते तेल अवीव में इजरायली सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाया गया. 11 दिसंबर 2024 को हूतियों ने ऐलान किया कि उन्होंने फिलिस्तीन 2 मिसाइल का इस्तेमाल करके तेल अवीव के इजरायली सैन्य स्थल पर हमला किया.  

 इजरायल पर क्यों कर रहे हमला 
हूती विद्रोहियों को ईरान की प्रॉक्सी मिलिशिया कहा जाता है. उन्हें ईरान से हथियारों समेत हर तरह की सैन्य मदद मिलती है. वहीं ईरान की हमास से भी अच्छी दोस्ती है और इजरायल से दुश्मनी. ऐसे में ये हूती विद्रोही इस्लाम और ईरान के नाम पर इजरायल को अपना दुश्मन बताते हुए उसे निशाना बना रहे हैं. ये 7 अक्टूबर 2023 से रेड सी में इजरायली हितों पर हमला कर रहे हैं.  

यह भी पढ़िएः ये हैं मिलिट्री पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले टॉप-5 देश, जानिए भारत किस नंबर पर है?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़