जयपुर: जिले के कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एटीएम तोड़ने के प्रयास के वारदात का खुलासा कर एटीएम तोड़ने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक और एटीएम तोड़ने के काम में ली गई लोहे की रॉड बरामद की है. कालाडेरा SHO हरवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश उर्फ राका और रामलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है .दोनों आरोपियो से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपियों ने कल शाम को कालाडेरा थाना इलाके के दुर्गा का बास और बरना गांव में सहकारी समिति के पास एटीएम तोड़ने का प्रयास किया .गनीमत रही सायरन बजने के कारण से एटीएम को तोड़ नहीं पाए दोनों एटीएम में रखे 18 लाख सुरक्षित बच गए.


फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में कई लूट चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले भी तोड़ने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. बरना गांव के सहकारी समिति में स्थित एटीएम को पहले भी तोड़ने की कोशिश की गई थी.फिलहाल पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.


Reporter- Pradeep soni