Jaipur News : राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पिक्चर हॉल से ही दुल्हन फरार हो गई. पति अपनी नई नवेली दुल्हन को शादी के बाद मूवी दिखाना लाया था, लेकिन मूवी के इंटरवल के बीच में दुल्हन फरार हो गई. जिसके बाद पति ने उसकी खूब तलाश की और बाद में आदर्श नगर पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. वही दूसरी ओर दुल्हन ने भी शाहपुरा थाना पहुंचकर शादी से खुश ना होने की बात बताइए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल 25 जून को रींगस निवासी 33 वर्षीय युवक की शाहपुरा निवासी लड़की से शादी हुई थी. शादी के 7 दिन बाद वह पत्नी को जयपुर घुमाने निकला था. जहां जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल में दोपहर 12:00 से 3:00 के शो में गए. इस दौरान 1:30 बजे इंटरवल में जब पति पानी और कुछ खाने पीने की चीज लेने बाहर गया तो पीछे से पत्नी पिक्चर हॉल छोड़कर निकल गई.


कुछ देर बाद जब पति पिक्चर के अंदर वापस लौटा तो उसने देखा की पत्नी सीट से गायब है. उसने पत्नी को खुद ढूंढने की कोशिश की. मॉल के अंदर बाहर लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला एक महिला बाहर खड़े टेंपो में बैठकर बस स्टैंड गई है. जिसके बाद पति ने आदर्श नगर थाना पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.


वही आदर्श नगर थाने ने पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस ने पत्नी की तलाशी अभियान शुरू किया. इसी बीच शाहपुरा थाना पुलिस से दुल्हन के बारे में जानकारी मिली. खुद दुल्हन ने शाहपुरा थाना पहुंचकर जानकारी दी कि वह बीच में ही पिक्चर हॉल से पति को छोड़कर चली आई. प्रकरण में पूछने पर दुल्हन ने बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं है.


ये भी पढ़ें- 


ICAI CA Inter Results 2023: आईसीएआई सीए इंटर का रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी,ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड


VastuTips : आपके बाथरूम में पड़े टूटे बाल, वास्तु के हिसाब से बेहद खतरनाक