Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे ही आज बजट पढ़ना शुरू किया, हर किसी की नजर उनकी हर एक लाइन पर रही. छोटे स्तर से लेकर बड़े, हर किसी के लिए सीएम गहलोत का बजट सौगातों वाला रहा. किसानों के लिए सीएम गहलोत ने जमकर सौगातें दी हैं. अन्नदाताओं के लिए ये सौगातें किसी वरदान से कम साबित नहीं होने वाली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2022: CM Ashok Gehlot ने लागू की पुरानी पेंशन योजना, इन्हें मिलेगा लाभ


गहलोत सरकार ने इस बार बजट में किसानों का खास ख्याल रखा है. राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के बारे में घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि एक करोड़ 25 लाख मीटर तारबंदी की जाएगी. इसमें 100 करोड़ रुपये अनुदान दिया जाएगा. 35000 किसान लाभान्वित होंगे. नीलगाय और आवारा पशुओं से फसल बचाव के लिए तारबंदी की दरों में रियायत दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2022: पर्यटन विभाग पर सौगातों की बारिश, लोक कलाकारों के मानदेय में 25% की बढ़ोतरी


संवर्धित खेती और तकनीकी उत्पादन को बढ़ावा देने और ग्रीन हाउस खेती के लिए 400 रुपयों की घोषणा की गई. लवणीय भूमि सुधार योजना, शायरियां भूमि सुधार योजना पर भी काम शुरू किया जाएगा. 



सीएम गहलोत ने कहा कि खेती के काम में भूमिहीन श्रमिकों की बड़ी भूमिका है. इतना ही नहीं, श्रमिकों को शौचालय खरीदने के लिए 5000 रुपये अनुदान प्रति परिवार देने की भी घोषणा की गई है. 


साथ ही बता दें कि किसान बजट पेश करते हुए सबसे पहले CM ने कहा कि प्रदेश के 85 लाख परिवार कृषि पर निर्भर करते है. इसलिए उनका सबसे पहला उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना है. इसलिए कृषक कल्याण कोष को 5000 करोड़ रुपए दिया है. 2000 करोड़ की लागत से राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन शुरु किया जाएगा. राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन से 4 लाख किसानों को फायदा मिलेगा. साथ ही, पाइप लाइन के लिए 100 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा.