Rajasthan Budget 2022: पर्यटन विभाग पर सौगातों की बारिश, लोक कलाकारों के मानदेय में 25% की बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1106020

Rajasthan Budget 2022: पर्यटन विभाग पर सौगातों की बारिश, लोक कलाकारों के मानदेय में 25% की बढ़ोतरी

आज का दिन राजस्थान के लिए बेहद अहम है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: आज का दिन राजस्थान के लिए बेहद अहम है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश कर रहे हैं. इसमें विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग घोषणाएं की गई हैं, वहीं, कई क्षेत्रों को आगे कई सौगातें मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Budget 2022 Live Update: अगले साल एक लाख पदों पर होगी भर्ती, जुलाई में होगी REET परीक्षा

 

राजस्थान टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सीएम गहलोत के पिटारे से बड़ी घोषणा की गई है. पर्यटन विकास कोष की राशि को बढ़ाकर 1 हजार करोड़ कर दिया गया है. पर्यटन विकास के लिए प्रत्येक लिए दो नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे. प्रदेश में 500 पर्यटन मित्रों की भर्ती की जाएगी. लोक कलाकारों के मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. राजस्थान बजट में कर प्रस्ताव को लेकर बड़ी घोषणा की गई है.

पर्यटन सेक्टर को टैक्स में बड़ी राहत दी गई. पर्यटन सेक्टर को उद्योग का दर्जा दिया गया जो कि राजस्थान के लिए बड़ी घोषणा है. प्रदेश पर 700 करोड़ का लाभ पड़ेगा. रियायतें और अनुदान मिल सकेगा. रिप्स 2010 और 2014 के लाभ 1 साल और मिलेंगे. MSME की इकाइयों को 5 साल अनुमति की जरूरत नहीं. 

मुख्य बिंदु

  • पर्यटन विकास कोष की राशि बढ़ाकर 1000 करोड रुपये करने का प्रावधान.
  • इसमें 400 करोड रुपये मीडिया प्लान इवेंट आदि में शामिल होंगे.
  • स्टेट गेस्ट हाउस के रूप में विकसित करने के लिए डीपीआर बनेगी.
  • खासा कोठी को स्टेट गेस्ट हाउस के रूप में विकसित किया जाएगा.
  • पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर टूरिज्म स्कीम लाई जाएगी.
  • ऑनलाइन बुकिंग एप फॉर मोबाइल एप पर्यटकों के लिए विकसित किए जाएंगे.
  • वागड़ टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा.
  • त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर और रामेश्वर महादेव मंदिर हिंडोली के लिए रोप - वे की डीपीआर तैयार की जाएगी.

 

बता दें कि हाल ही में पर्यटन मंत्री ने कहा था कि टूरिज्म एक महत्वपूर्ण सेक्टर है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इसकी की अहम भूमिका है. 

Trending news