Budget 2023: जानें बजट के बाद कौन सी चीजें हो जाएंगी सस्ती-महंगी! देखें पूरी लिस्ट
Budget 2023: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सुबह 11 बजे बजट 2023 (Budget 2023) पेश करेंगी. इसके चलते इन सामानों पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटेगी और इन चीजों पर बढ़ सकती है. जिसके बाद कुछ चीजें महंगी और सस्ती हो जाएगी.
Budget 2023: आज यानि 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-24 (Budget 2023-24) पेश होने वाला है. इसी के चलते देश की आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के तहत बजट 2023-24 में आयात किए जाने वाली चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ सकती है. इससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी, जिससे सरकार की मेक इन इंडिया (Make In India) की मुहिम को मदद मिलेगी. इसी कदम के तहत सरकार इस बार बजट में 35 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा सकती है. इसमें हेलिकॉप्टर, प्राइवेट जेट, प्लास्टिक के सामान, हाई-ग्लॉस पेपर आदि सामान हैं.
इस बार जिन चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने वाली है, उसकी लिस्ट अलग-अलग मंत्रालयों ने तैयार की गई, जिसमें से 35 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है. इसकी वजह यह है कि इन चीजों का देश में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए इन सामानों के आयात को महंगा किया जा रहा है.
ये सामान हो सकता है मंहगा!
इस बार बजट में अलग-अलग सेक्टर्स में कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है, जो सामान अनिवार्य जरूरत में नहीं आते हैं. इसके साथ ही सरकार की लिस्ट में लो क्वालिटी प्रॉडक्ट्स के इम्पोर्ट कम करने के लिए भी कई सेक्टर्स शामिल हैं. इसमें वुडन फर्नीचर, पोटेबल पानी की बोतलें और स्पोर्ट गुड्स के साथ कई सामान शामिल हैं.
इसमें इंटरनेशनल और घरेलू दोनों तरह के सामान के मैन्यूफैक्चर्स शामिल हैं. इनकी वजह से चीन से आने वाले कई सस्ते सामानों का इम्पोर्ट कम हो सकता है, जिससे ये चीजे कुछ वक्त के लिए मंहगी हो सकती हैं.
गोल्ड हो सकता है सस्ता!
इधर, रत्न और आभूषण सेक्टर में गोल्ड और कुछ दूसरे सामानों पर इम्पोर्ट ड्यूटी घट सकती है. वहीं, पिछले साल के बजट में इम्पोर्ट ड्यूटी को 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई थी.
इन चीजों पर पिछले साल घटा था आयात शुल्क
वहीं, पिछले साल के बजट में वित्त मंत्री ने छाते, ईयरफोन और नकली ज्वैलरी जैसी चीजों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर इनकी घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया था. इसी के तहत इस बार के बजट में भी कई दूसरी चीजों पर भी आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है.
घरेलू ज्वैलरी इंडस्ट्री को मिल सकती है राहत!
बजट 2023-24 में देश की घरेलू ज्वैलरी इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है. जैसे कच्चे माल के आयात से लेकर तैयार माल के एक्सपोर्ट में ज्वैलरी इंडस्ट्री को फायदा मिल सकता है. वहीं, इस बार इंडस्ट्री की डिमांड है कि बजट में लैब डायमंड्स के कच्चे माल पर इम्पोर्ट ड्यूटी को खत्म कर दिया जाए और ज्वैलरी रिपेयर पॉलिसी के ऐलान की मांग भी है.