नोल्या गांव में बल्क मिल्क कूलर का किया उद्घाटन
जयपुर के दूदू पंचायत समिति के गैजी ग्राम पंचायत के नोल्या गांव में डेयरी चैयरमैन ओम प्रकाश पूनिया ने बीएमसी का उद्घाटन किया. दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति की बल्क मिल्क कूलर (बीएमसी) का लोकार्पण समारोह जयपुर डेयरी चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ.
Jaipur: जयपुर के दूदू पंचायत समिति के गैजी ग्राम पंचायत के नोल्या गांव में डेयरी चैयरमैन ओम प्रकाश पूनिया ने बीएमसी का उद्घाटन किया. दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति की बल्क मिल्क कूलर (बीएमसी) का लोकार्पण समारोह जयपुर डेयरी चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ. इस अवसर पर सरस डेयरी चेयरमैन पूनिया द्वारा दुग्ध उत्पादकों को जयपुर डेयरी द्वारा संचालित सामाजिक व जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान जयपुर डेयरी से संचालित सामाजिक व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने का दूग्घ उत्पादकों से आग्रह किया गया. इससे पूर्व डेयरी चैयरमैन ओम प्रकाश पूनिया का ग्रामीणों ने राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा व माला भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गागरडू सरपंच बन्नाराम बराणिया, पूर्व उप प्रधान देवकरण गुर्जर, पूर्व डायरेक्टर आनन्दीलाल देवन्दा, दूदू जोन प्रभारी मोहनलाल योगी, रूट प्रभारी मनोज कुमार कुमावत, पशुधन पर्यवेक्षक कोमल कुमावत, पशुधन पर्यवेक्षक तारा चौधरी, समिति अध्यक्ष सुनीता देवी, सचिव मुकेश कुमार डॉगीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और सचिव मौजूद रहें.
Reporter - Amit Yadav
यह भी पढ़ें - आशा सहयोगिनी और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार, दी आंदोलन की चेतावनी
अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें