राजस्थान में पशुपालन विभाग में बंपर भर्ती, ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि, जानें पूरा डिटेल्स
राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने पशुपालन विभाग में थोक भाव में नौकरी निकाली है. विभाग ने 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है.
jaipur: राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने पशुपालन विभाग में थोक भाव में नौकरी निकाली है. विभाग ने 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशुधन सहायक की सीधी भर्ती निकली है. पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 4 जून 2022 को पशुपालन विभाग की ओर से तय किए गए परीक्षा केन्द्रों पर होगी.
राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के लिए पशुधन सहायक के 1136 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 981 और अनुसूचित क्षेत्र के 155 पद शामिल हैं. खास बात है कि चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के तहत सैलरी मिलेगी. यानी 26,300-85,500 रुपए की पे स्केल दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: पायलट की जिम्मेदारी मिलने से पहले अपनी ही सरकार पर भड़के कांग्रेस विधायक, सीएम को लिखा ये भावुक पत्र
ऐसे करें आवदेन
आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले sso id बना लें. आईडी और उसका पासवर्ड सुरक्षित रखें. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर क्लिक करना होगा. उसके बाद संबंधित भर्ती के आगे Apply Online पर क्लिक करके फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.
कितनी होगी परीक्षा शुल्क
अभ्यर्थियों को ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कर्मचारी चयन बोर्ड को शुल्क भेजना है. जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी या अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए परीक्षा शुल्क लगेंगे. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए, सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के लिए 250 रुपए परीक्षा शुल्क तय की गई है.
क्या होगा वेतनमान
राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले 7वें वेतनमान के अनुसार, पशुधन सहायक पद के लिए प्री मेट्रिक्स लेवल 8 और वेतनमान 26300-85500 दिया जाएगा. प्रॉबेशन पीरियड में राजस्थान सरकार के आदेश और नियमों के अनुसार पारिश्रमिक दिया जाएगा.
परीक्षा के लिए क्या है आयुसीमा
आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 साल से ऊपर हो, लेकिन वह 40 साल के अंदर हो. यदि किसी साल भर्ती नहीं निकली हो और आवेदक उस साल आवेदन के लिए पात्र हो तो उसे छूट दी जाएगी. अधिकतम 3 साल से ज्यादा उम्र में छूट नहीं दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन का पीरियड
19 मार्च 2022 से 17 अप्रैल 2022 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.ॉ
पात्रता और शैक्षणिक योग्यता
फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं क्लास) पास या हॉर्टिकल्चर, एनिमल हस्बेंडरी और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक की 1 या 2 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. हिंदी और किसी एक राजस्थानी बोली में भी वर्किंग नॉलेज होना जरूरी है.
ये प्रमाण पत्र है जरूरी
अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य का फिटनेस प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र पेश करना अनिवार्य है. इसके बिना फॉर्म अधूरा माना जाएगा.