Jaipur: दुबई में टैक्सटाइल उघोग से जुड़े राजस्थान मूल के व्यापारियों ने, चंन्द्र शेखर भाटिया की अध्यक्षता में बिज़नेस टाल्क शो का आयोजन किया गया. यूएई में जीबीएफ मिडिल ईस्ट कि ओर से आयोजित "वि टेल इनसाइटस" कार्यक्रम के तहत राजस्थान मूल के कपड़ा व्यापारियों के दुबई टैक्सटाइल में योगदान एवं आगामी व्यापार नीतियों की सराहना की गयी. वि टेल के सहयोग से प्रायोजित टॉक शो एक नयी पहचान लेकर उभर रहा है, जिसमें प्रत्येक सप्ताह एक उद्योग विशेष पर अंतरराष्ट्रीय चर्चा की जा रही हैं.  जिन्हें वर्तमान अर्थ व्यवस्था और व्यवसाय पर शोध के दृष्टिकोण से चार्टड एकाउंटेंट डा. साहित्य चतुर्वेदी ने परिकल्पित किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-4 वकीलों को भेजा धमकी भरा पत्र, आरोपी के सामने आते ही हर कोई हैरान


जीबीएफ मिडिल ईस्ट डायरेक्टर  सिरोही मूल के देवा सोलंकी सिरोही एवं अदिल मार्टिन के साथ ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन के अध्यक्ष चंन्द्र शेखर भाटिया ने सभा को धन्यवाद देते हुए बताया कि दुबई में कई सालों से टैक्सटाइल एसोसिएशन भारतीय मूल और ख़ासकर राजस्थान से आये प्रवासियों द्वारा संचालित हैं और उन  हजारों कर्मचारियों को रोजगार दे रही हैं जो प्रति माह करोड़ों रूपये राजस्थान में निवास कर रहें अपने पैतृक परिवार को प्रेषित करते हैं.


अजमेर मूल के महेश अडवाणी जो दुबई के टैक्सटाइल व्यापार संघ के अध्यक्ष है उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में कपड़ा व्यापार कुछ चुनौतियों के सात ही अनेक अवसरों को भी निमंत्रण दे रहा है. इस दौरान जोधपुर व्यापारी जुगल हिरवानी, जय अवतानी एवं जगदीश अमरनानी ने विचार व्यक्त किये एवं रिटेल सलाहकार उमेश अग्रवाल ने टॉक शो का संचालन किया.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें