उप चुनाव-2021: जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर निकाय सदस्यों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित
2 जिला परिषद सदस्य, 14 पंचायत समिति सदस्यों सहित 2 उप प्रधान व 11 नगर निकाय सदस्यों के लिए कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना के साथ चुनाव करवाया जाएगा.
Jaipur: राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने राज्य की पंचायतीराज और नगर निकाय संस्थाओं में 30 नवंबर तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए विभिन्न पदों के उपचुनाव (By Election) की घोषणा कर दी है. सभी पदों के लिए मतदान (Voting) 21 दिसंबर और मतगणना 23 दिसंबर को करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- इन्वेस्ट राजस्थान की तैयारी बैठक, मुख्य सचिव बोले- परियोजनाओं के शिलान्यास पर होगा फोकस
सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief electoral officer) चित्रा गुप्ता ने बताया कि 2 जिला परिषद सदस्य, 14 पंचायत समिति सदस्यों सहित 2 उप प्रधान व 11 नगर निकाय सदस्यों के लिए कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना के साथ चुनाव (Election) करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- CM Gehlot के सलाहकारों की नियुक्ति को लेकर सतीश पूनिया किया कटाक्ष, कहीं ये बड़ी बात
गुप्ता ने बताया कि निकाय सदस्य के लिए 6 दिसंबर से जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 7 दिसंबर से नामांकन पत्र भरे जाएंगे. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एवं समय 10 दिसंबर सायं 3 बजे होगी. 11 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. 13 दिसंबर अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी. उपप्रधान का चुनाव 24 दिसंबर को करवाया जाएगा.