जन्मदिन मनाने आगंनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के बीच पहुंची कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश, कही ये बात
कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश का आज जन्मदिन है. खास दिन को सेलिब्रेट करने मंत्री बच्चों के बीच पहुंची और अपना जन्मदिवस मनाया. इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों की मिठाई, चॉकलेट बांटी.
Jaipur: कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश का आज जन्मदिन है. खास दिन को सेलिब्रेट करने मंत्री बच्चों के बीच पहुंची और अपना जन्मदिवस मनाया. इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों की मिठाई, चॉकलेट बांटी. इस मौके पर मंत्री का कहना है था कि बच्चों के बीच आकर आज मुझे अपना बचपन याद आ गया. मुझे खुशी है कि राज्य में आंगनबाडी केंद्रों की स्थिति ठीक हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार से मांग की है कि राज्य में 5 हजार आगंनबाडी केंद्रों और बढ़ने चाहिए.
इसके साथ मंत्री ने केंद्र सरकार से समय पर बजट देने की गुहार भी लगाई है, उनका कहना था कि केंद्र सरकार समय पर बजट जारी करेगी तो योजनाओं समय पर संचालित हो पाएगी, लेकिन केंद्र सरकार लगातार देरी कर रही है. इसके अलावा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का 100 फीसदी बजट केंद्र सरकार से जारी होता है, लेकिन तीन महीने के बाद भी बजट जारी नहीं हुआ, जबकि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा जा चुका है.
गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का बजट समय से खर्च नहीं हो पाया था. ऐसे में जब तक योजनाओं का पैसा केंद्र से नहीं मिलेगा तो बच्चों और महिलाओं के लिए ये योजनाए सफल कैसे हो पाएगी. कैसे राज्य में लिंगानुपात की स्थिति सुधर पाएगी, कैसे बच्चों को पोषण मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें