Cancer Monthly Horoscope (1 April to 30 april ) : धार्मिक प्रवृत्ति वाले कर्क राशि के लोगों को मन स्वामी चंद्रमा के समान कोमल होता है. लेकिन गुस्सा आने पर ये सामने वाले समेत खुद का भी नुकसान कर सकते हैं. ये गुस्सा ज्यादा समय का नहीं होता है. साहसी और बुद्धिमान माने जाने वाले कर्क राशि के लोगों के लिए अप्रैल 2023 का ये महीना मिलाजुला रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौकरी के लिहाज से कर्क राशि के लोगों का महीना मिला जुला रहेगा. महीने के आखिर में देव गुरु बृहस्पति, सूर्य और बुध 10वें भाव में आ जाएंगे जिससे कि आपके काम करने का तरीका बदल सकता है. बॉस के साथ रिश्तों को बनाए रखें तो बेहतर रहेगा. 15 अप्रैल 2023 के बाद आपको वो सब मिलेगा जो आप पाना चाहते हैं.


इस महीने आप फिजूलखर्च ज्यादा कर सकते हैं. जिससे आपकी आपकी बचत पर असर पड़ेगा. यहां ध्यान रखें की अभी बचाया गया पैसा ही भविष्य में काम आएगा. जो कमाई हो उसे बचाना सीखें. कहीं निवेश के बारे में 15 अप्रैल तारीख तक ना सोचें. 


इस महीने सेहत से जुड़ी परेशानी फिर सामने आएगी इस महीने बॉडी पेन जैसी समस्याओं का सामना करना होगा. सर्दी-जुकाम भी हो सकता है. दांत या आंखों में परेशानी भी हो सकती है. सेहत को लेकर लापरवाही ना करें और डॉक्टर से मिलें.


प्रेम संबंधों के मामले में ये महीना परेशानी भरा हो सकता है. छोटी मोटी बातों को भूल कर रिश्ते में आगे बढ़े नहीं तो विवाद होगा और संबंध टूट भी सकते हैं. परिवार में कलह की स्थिति आ सकती है. लेकिन आप अपनी समझदारी से सब ठीक कर लेंगे.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )