SMS Medical College:  एसएमएस हॉस्पिटल कॉलेज की माइक्रोबायोलोजी लैब में आग लगने के बाद कोल्ड रूम पूरा जलकर राख हो गया है. आग लगने की घटना का पता चलने के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने माइक्रोबायोलोजी लैब का विजिट किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिव प्रसाद मदन नकाते, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा, एसएमएस हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.


चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट से होना सामने आया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आग की घटना भयंकर थी. पट्टियां भी टूटी है. फॉल सिलिंग गिरी है.चूना गिर रहा है.


 पुरानी बिल्डिंग है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाएंगे. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि बार बार आग की घटनाओं को लेकर कहा कि मैंने अभी मंत्री पद संभाला है. पूरे विभाग का रिव्यू करेंगे.जो भी गलतियां होगी उसे दुरस्त करने का काम किया जाएगा.


एसएमएस मेडिकल कॉलेज में आग के बाद फिलहाल कोरोना, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी जांचों के कीट जलकर राख हो गए हैं. अब इनकी जांचे अभी नहीं हो पाएगी. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की जांचों का काम जल्द शुरू किया जाएगा. बाकि जांचे फिलहाल यहां नहीं हो पाएगी.अब जांच के सैंपलों को आरयूएचएस में भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें- इस हौसले को सलाम,दस साल का छात्र स्केटिंग से अयोध्या रवाना,7 दिनों का है सफर