Sukhdev Singh Gogamedi Shot Dead Updates: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर राजभवन राजस्थान की ओर से ट्वीट किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजभवन राजस्थान की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया,'' राजधानी जयपुर में दिन दहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या की घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी ने इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही डीजीपी से फोन पर तथ्यात्मक जानकारी ली और प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था को सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.''




बता दें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजधानी जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई.लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जुड़े हुए थे. घटना के बाद  राजपूत समुदाय आक्रोषित है.


काफी समय पहले करणी सेना संगठन में हुए विवाद के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बनाया था. गोगामेड़ी उसी के अध्यक्ष थे. सुखदेव सिंह फिल्म पद्मावत के राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के कारण चर्चा में आए. इन मामलों को लेकर उनके कई वीडियो भी सामने आए थे. साथ ही उनके बयान भी चर्चा का विषय बने