CBSE 10th, 12th Admit Card 2024: सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है, बता दें कि इनकी बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. एडमिट कार्ड एक दो दिन में स्कूलों से मिलने शुरू हो जाएंगे.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 


आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार, 15 फरवरी से शुरू होने वाली है, जिसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है. स्कूल सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं. 


एडमिट कार्ड में हैं ये सब जानकारियां


बता दें कि CBSE 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2024 में छात्र के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम की महत्वपूर्ण जानकारियां हैं.सीबीएसई एडमिट कार्ड में छात्रों के लिए जरूरी इंस्ट्रक्शन भी दिए गए हैं,जिनका सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए मानना जरूरी है.सीबीएसई बोर्ड के तमाम छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा.स्कूल एक दो दिन में एडमिट कार्ड बांटने का प्रोसेस शुरू करेंगे.छात्रों को स्कूल जाकर यह पता करना होगा कि उन्हें एडमिट कार्ड कब मिलेंगे.


2 अप्रैल तक चलेंगी, ये रहेगा टाइम 


सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2024 तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं एक ही दिन शुरू हो रही हैं. 


ये भी पढ़ें- JEE Main Result 2024: जेईई मेन का रिजल्ट जारी, jeemain.nta.ac.in पर करें चेक, इनका रहा जलवा..