CBSE Class 10th Result 2024 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज 13 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार 93.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जिन भी छात्रों ने इस बार 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. साथ ही अपना मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें CBSE 10th Result 2024 चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. अब स्क्रीन पर दिख रहे सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा. फिर कुछ सेकेंड्स में आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी. आप चाहें, तो यहां से आप मार्कशीट डाउनलोड करके भी रख सकते हैं. 



ये भी पढ़ें-  CBSE 12th Result 2024: CBSE ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, इस आसान तरीके से करें चेक


CBSE बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा 
सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस बार 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, इस बार सीबीएसई 10वीं में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़कियों का रिजल्ट 94.75 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 92.71 फीसदी आया है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी, जिसमें करीब 39 लाख छात्र बैठे थे. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: CBSE बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी किया परिणाम, जयपुर के नामी स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी